कनाडा में सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक की गोली मारकर हत्या Air India बम ब्लास्ट मामले में नाम आया था सामने
कनाडा में सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक की गोली मारकर हत्या Air India बम ब्लास्ट मामले में नाम आया था सामने
कनाडा में सिख नेता और बिजनेसमैन रिपुदमन सिंह मलिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. काम पर जा रहे रिपुदमन सिंह पर वैंकूवर में हमलावरों ने हमला कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल से एक जलती हुई कार बरामद की है.
हाइलाइट्ससिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक की हत्या के कारणों को ढूंढने में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस को घटनास्थल से एक जलती हुई कार भी बरामद हुई है.
नई दिल्ली. कनाडा में सिख नेता और बिजनेसमैन रिपुदमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. काम पर जा रहे रिपुदमन सिंह की कनाडा के वैंकूवर में गोली मारकर हत्या की गई है. पुलिस ने घटनास्थल से एक जलती हुई कार बरामद की है. आशंका जताई जा रही है कि इसी गाड़ी से हमलावर आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद इस गाड़ी को आग के हवाले कर दूसरी गाड़ी से फरार हो गए. सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक की हत्या के कारणों को ढूंढने में पुलिस जुटी हुई है. कथित तौर पर ब्रिटिश कोलंबिया के वैंकूवर इलाके में रिपुदमन सिहं को गोली मारी गई है. कांस्टेबल सरबजीत संघ ने कहा, “यह एक टारगेट किलिंग की मामला लगा रहा है’.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक साल 1985 में एयर इंडिया बम ब्लास्ट मामले में रिपुदमन सिंह का नाम सामने आया था. हालांकि साल 2005 में उनको इस मामले में बरी कर दिया गया था. बता दें कि रिपुदमन सिंह का नाम करीब एक दशक तक इंडियन ब्लैक लिस्ट में था. हालांकि साल 2020 में सिंगल एंट्री वीजा दिया गया और 2022 में मल्टीपल वीजा दिया गया था. सिख अलगाववादी खालिस्तान आंदोलन के समर्थक रह चुके रिपुदमन सिंह मलिक को 2005 में सबूतों की कमी में एयर इंडिया ब्लास्ट मामले में बरी कर दिया गया था. बता दें कि रिपुदमन सिंह कनाडा के एक सफल बिजनेसमैन के साथ-साथ सिख संस्थाओं के प्रतिनिधि भी थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिपुदमन सिंह पर एयर इंडिया के विमान को अगवा कर विस्फोट करने का मामला चला था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 1985 में मांट्रियल से नई दिल्ली आ रहे विमान में विस्फोट हो गया था. इस घटना में 329 लोगों की मौत हो गई थी. साल 2005 तक रिपुदमन सिंह कनाडा की जेल में बंद रहे और फिर उनको रिहा कर दिया गया. पहले खालिस्तानी समर्थक रह चुके रिपुदमन की विचारधार बहदल गई थी. आशंका जताई जा रही है कि रिपुदमन सिंह की हत्या कट्टरपंथियों ने की है. वह खालिस्तानी विचारधार से दूरी बनाकर भारत सरकार के प्रति कनाडा के कट्टरपंथियों में अलख जगा रहे थे. हाल ही में रिपुदमन सिंह मलिक श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छपाई पर चर्चा में आए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: CanadaFIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 06:56 IST