उदयपुर मर्डर केस: एक और आरोपी फरहद मोहम्मद शेख गिरफ्तार रियाज का नजदीकी है यह शख्स

Udaipur Kanhaiyalal Murder Case: उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल मर्डर केस के तार जैसे-जैसे खुलते जा रहे हैं वैसे-वैसे वे कई जगह से जुड़ते भी जा रहे हैं. एनआईए ने उदयपुर मर्डर केस में सातवें आरोपी के रूप में बबला उर्फ फरहद मोहम्मद शेख को गिरफ्तार (Farhad Mohammad Sheikh arrested) किया है. बबला इस केस के मुख्य आरोपी रियाज का नजदीकी है. वहीं उदयपुर मर्डर केस के तार अब अजमेर से भी जुड़े होने का खुलासा हुआ है.

उदयपुर मर्डर केस: एक और आरोपी फरहद मोहम्मद शेख गिरफ्तार रियाज का नजदीकी है यह शख्स
भवानी सिंह. उदयपुर. कन्हैयालाल मर्डर केस (Tailor Kanhaiyalal Murder Case) में एनआईए ने एक और आरोपी बबला उर्फ फरहद मोहम्मद शेख को गिरफ्तार (Farhad Mohammad Sheikh arrested) किया है. बबला का इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज मोहम्मद से नजदीकी संबंध है. उसे रविवार को उदयपुर से गिरफ्तार किया गया है. उसके कन्हैयालाल हत्याकांड में भी शामिल होने के पुख्ता सबूत मिलने के बाद गिरफ्तार किया गया है. बबला ने उदयपुर में अपनी एक बड़ी गैंग बना रखी है. बबला उर्फ फरहद मोहम्मद पटेल सर्कल और सवीना इलाके में चिकन की लॉरी लगाता है. एनआईए उससे पूछताछ में जुटी है. सूत्रों के मुताबिक बबला नूपुर शर्मा की पोस्ट लगाने वाले लोगों पर नजर रखता था. बबला उनको अपनी गैंग के गुर्गों से धमकी दिलवाना और रेकी करवाने का काम था. बबला ने कन्हैयालाल समेत 6 लोगों की रेकी करवाई थी और उनकी हत्या का टारगेट तय किया था. उदयपुर में चिकन की लॉरी लगाने वाला बबला रियाज का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है. उदयपुर के टेलर कन्हैयलाल हत्याकांड में पकड़ा गया बबला सातवां आरोपी है. इससे पहले इस केस में दोनों मुख्य आरोपियों समेत छह आरोपी पकड़े जा चुके हैं. कन्हैयालाल हत्याकांड के तार अजमेर से भी जुड़े हैं इस बीच एनआईए की जांच में यह भी सामने आया है कि उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के तार अजमेर से भी जुड़े हैं. अजमेर कनेक्शन का सबसे बड़ा चेहरा है गौहर चिश्ती है. गौहर अभी फरार है. गौहर ही नहीं उसके अलावा दो और चेहरे हैं जिन्होंने नुपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन की आग को अपने भड़काऊ बयानों से हवा दी थी. एक और चेहरा है जिस पर इस आग को हवा देने का आरोप है उसका नतीजा कन्हैयालाल के सर के सर कलम तक जा पहुंचा था. इनमें एक नाम सलमान चिश्ती का है. सलमान चिश्ती भड़काऊ बयान के बाद जेल की सलाखों में है. उसके अलावा एक और चेहरा है जिस पर भी इस आग को हवा देने का आरोप है. अजमेर कनेक्शन की एक वजह से हत्या के बाद आरोपी अजमेर दरगाह आ रहे थे. इस मामले की भड़काऊ भाषण देने वाले कुछ लोग जांच एजेंसी के राडार पर हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Murder case, Rajasthan news, Udaipur newsFIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 11:27 IST