शराबबंदी वाले बिहार में दारू की तस्‍करी का नया खेल रात में छापा मार कर 1100 बोतल जब्‍त

Gopalganj News: बिहार के सीमावर्ती जिलों में तमात सख्तियों के बावजूद शराब की तस्‍करी की जा रही है. तस्‍कर अब बस और ट्रेन को छोड़कर नावों के जरिये शराब की तस्‍करी करने लगे हैं, ताकि प्रशासन की आंखों में धूल झोंका जा सके. गोपालगंज पुलिस और मद्य निषेध विभाग की टीम ने रात में छापा मारकर नाव से बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की हैं.

शराबबंदी वाले बिहार में दारू की तस्‍करी का नया खेल रात में छापा मार कर 1100 बोतल जब्‍त
गोपालगंज. बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. शराब की तस्‍करी और उसके इस्‍तेमाल को लेकर सख्‍त कानूनी प्रावधान किए गए हैं. इसके बावजूद प्रदेश में शराब की तस्‍करी लगातार जारी है. शराब तस्‍कर नए-नए हथकंडे और तरीके अपनाकर शराब की तस्‍करी कर रहे हैं. बस-ट्रेन के बाद अब नाव के जरिये से भी बिहार में शराब की तस्‍करी की जा रही है. प्रदेश के गोपालगंज जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. उत्‍तर प्रेदश से बिहार शराब की खेप लाई जा रही थी. नाव के जर‍िये गंडक नदी को पार कर शराब की खेप बिहार में खपाने की योजना थी. इसकी सूचना स्‍थानीय प्रशासन और मद्य निषेध विभाग को पहले ही मिल गई थी. गुप्‍त सूचना के आधार पर स्‍थानीय पुलिस और मद्य निषेध विभाग की टीम ने संयुक्‍त रूप से रात में छापेमारी की. जांच दल की टीम को देखकर तस्‍करों ने नदी में छलांग लगा दी और भाग निकले. पुलिस ने बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित शराब जब्‍त की है. जानकारी के अनुसार, शराबबंदी कानून को प्रभावी तरीके से लागू करवाने के लिए सख्ती बरती जा रही है. पुलिस और मद्य निषेध विभाग की टीम यूपी-बिहार की सीमा से जुड़ी सभी सड़कों पर जांच अभियान चला रही है. हर रोज शराब तस्कर भी पकड़े जा रहे हैं. ऐसे में शराब तस्‍करों ने सड़क मार्ग को छोड़कर गंडक नदी के रास्ते शराब की तस्करी करने लगे. बताया जाता है कि मद्य निषेध विभाग की टीम दिन में गंडक नदी में पेट्रोलिंग करती है, इसलिए शराब तस्करों ने रात में तस्करी के काम को अंजाम देना शुरू कर दिया. रविवार की रात जब गोपालगंज मद्य निषेध विभाग की टीम को इसकी भनक लगी तो गंडक नदी में मोटर बोट से पेट्रोलिंग करना शुरू कर दिया. इस दैरान पेट्रोलिंग टीम को बड़ी सफलता मिली. टीम ने भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब की बोतलें जब्‍त की हैं. यह कार्रवाई जादोपुर थाना क्षेत्र के पास गंडक नदी में की गई. हालांकि, शराब तस्कर पकड़े जाने के डर से पानी में कूद कर फरार हो गए. उत्पाद टीम ने शराब से भरी नाव को जब्‍त कर लिया है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि नाव से 1100 बोतल शराब और बीयर बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के बाद रात में भी गंडक नदी में पेट्रोलिंग शुरू होगी. शराब तस्करों पर लगाम लगाने के लिए स्थानीय पुलिस को भी गंडक नदी के इलाकों में सख्ती से नजर रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं, इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तस्‍करों की तलाश की जा रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Gopalganj news, Liquor BanFIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 11:25 IST