उदयपुर में दूषित पानी का कहर 2 बच्चों समेत 3 लोगों की गई जान हड़कंप मचा

Udaipur News : उदयपुर जिले के पोपल्टी गांव में दूषित पानी पीने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं ढाई दर्जन से ज्यादा ग्रामीण बीमार हो गए. इनमें से 9 पीड़ितों को अस्पताल में भती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने मौके पर पहुंचकर दूषित पानी के सैम्पल लिए हैं.

उदयपुर में दूषित पानी का कहर 2 बच्चों समेत 3 लोगों की गई जान हड़कंप मचा
उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले में दूषित पानी ने कहर बरपा दिया है. उदयपुर के पोपल्टी गांव में दूषित पानी पीने से करीब तीन दर्जन लोगों की तबीयत बिगड़ गई है. इनमें से दो बच्चों और एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. नौ पीड़ितों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे उदयपुर के एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. गांव में दूषित पानी पीने से एक के बाद करके 35 ग्रामीण बीमार पड़ गए थे. इसकी सूचना से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. चिकित्साकर्मियों ने पोपल्टी गांव पहुंचकर वहां से दूषित पानी के सैम्पल लिए हैं. उदयपुर सीएमएचओ डॉ. शंकर बामनिया ने बताया कि पोपल्टी गांव में शनिवार को दूषित पानी पीने से ग्रामीणों को उल्टी दस्त और पेट दर्द की शिकायत हुई थी. एक के बाद एक ग्रामीण की तबीयत बिगड़ने लगी तो वे स्थानीय अस्पताल पहुंचे. दूषित पानी पीने से कुल 35 ग्रामीण बीमार पड़े थे. उनमें दो बच्चे और एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. पीड़ितों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. सीएमएचओ और मेडिकल स्टाफ पहुंचा गांव एक बच्चा गंभीर होने के कारण उसे उदयपुर के एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. बामनिया ने बताया कि दूषित पानी से मौत और बीमारी की जानकारी सामने आने पर वे मेडिकल स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे. प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया है कि पोपल्टी गांव के पास स्थित कटोरनुमा पानी के स्त्रोत से ग्रामीण कई वर्षों से पानी पीते हैं. संभवतया वही पानी किसी कारणवश दूषित हुआ है और उससे यह घटना हो गई. जांच रिपोर्ट आने पर ही कारणों का खुलासा हो पाएगा दूषित पानी के सैम्पल लिए गए हैं. उन्हें जांच के लिए लैब में भिजवाया गया है. जांच रिपोर्ट आने पर ही कारणों का खुलासा हो पाएगा. जिला कलेक्टर सहित अन्य आला अधिकारियों को पूरी घटना से अवगत करा दिया गया है. एक ही गांव के तीन लोगों की मौत हो जाने से पोपल्टी गांव में मातम पसरा हुआ है. ग्रामीण मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे हैं. Tags: Big news, Rajasthan news, Udaipur newsFIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 07:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed