मुस्लिम महिला ने रामायण में की PHD राजस्थान में बनी संस्कृत की पहली मुस्लिम प्रोफेसर

उदयपुर के संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सीनियर डीआई अंजुम आरा ने पुरानी सोच को नई दिशा दी है. उन्होंने आरपीएससी (RPSC)) परीक्षा देकर संस्कृत विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर की सूची में 21वां स्थान हासिल किया है. संस्कृत में पीएचडी कर अंजुम आरा राजस्थान की पहली मुस्लिम प्रोफेसर बनी हैं

मुस्लिम महिला ने रामायण में की PHD राजस्थान में बनी संस्कृत की पहली मुस्लिम प्रोफेसर
निशा राठौड़ उदयपुर. मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना. राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली अंजुम आरा ने इस बात को सच साबित किया है. उदयपुर के संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सीनियर डीआई अंजुम आरा ने पुरानी सोच को नई दिशा दी है. उन्होंने आरपीएससी (RPSC)) परीक्षा देकर संस्कृत विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर की सूची में 21वां स्थान हासिल किया है. संस्कृत में पीएचडी कर अंजुम आरा राजस्थान की पहली मुस्लिम प्रोफेसर बनी हैं. राजकीय शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय की पूर्व छात्रा अंजुम बताती हैं कि उनकी तीनों बहनें संस्कृत की छात्रा हैं. उन्होंने सीनियर सेकेंडरी तक संस्कृत की पढ़ाई वैकल्पिक विषय के रूप में की थी. संस्कृत कॉलेज में प्रवेश के असमंजस को तत्कालीन प्राचार्य डॉ. अवधेश कुमार मिश्र ने दूर किया. कॉलेज में चल रहे नामांकन अभिवृद्धि अभियान के अंतर्गत डॉ. मिश्र अंजुम आरा के घर आए थे. उनके मार्गदर्शन करने पर अंजुम ने संस्कृत में करियर की संभावनाएं तलाशने का निर्णय किया. अंजुम ने बताया कि हम तीन बहनें हैं. अन्य दो संस्कृत में आचार्य (पीजी) हैं. छोटी बहन रुखसार बानो तृतीय श्रेणी शिक्षक है. जबकि उनकी बड़ी बहन दिव्यांग शबनम टोंक में रहती है. शबनम भी संस्कृत से आचार्य है. उन्होंने कहा कि उनके पिता और परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग मिला तभी वो यह मुकाम हासिल कर सकीं है. रामायण में की पीएचडी अंजुम आरा ने बताया कि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आई. रामायण में पीएचडी करने के विषय पर उन्होंने कहा कि पीएचडी के दौरान मैंने पूरी रामायण पढ़ी. इसके अलावा मैंने कुरान को भी पूरा पढ़ा है. इसमें लिखी सही बातों को अपनाया है. हालांकि अंजुम ने यह भी कहा कि यह एक सामान्य बात है उनके द्वारा ऐसा कोई विशेष कार्य नहीं किया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Muslim Woman, Rajasthan news in hindi, Ramayan, Udaipur newsFIRST PUBLISHED : November 04, 2022, 19:29 IST