Rajasthan: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर फिर 1 पाक घुसपैठिया पकड़ा BSF की टोह लेने आया था

Pakistani intruder caught in Rajasthan: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने राजस्थान में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र (India-Pakistan International Border) में फिर एक पाक घुसपैठिये को दबोचा है. पकड़ा गया घुसपैठिया लियाकत अली पाकिस्तान के बॉर्डर इलाके के बंबा लालेखा गांव का रहने वाला हैं. BSF ने उसे केसरीसिंहपुर थाना इलाके की कोहली पोस्ट के नजदीक से पकड़ा है.

Rajasthan: भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर फिर 1 पाक घुसपैठिया पकड़ा BSF की टोह लेने आया था
श्रीगंगानगर. राजस्थान में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बाॅर्डर (India-Pakistan International Border) पर स्थित श्रीगंगानगर जिले में सीमा सुरक्षा बल के सतर्क जवानों के फिर एक पाक घुसपैठिये (Pakistani infiltrator) को दबोचा है. श्रीगंगानगर के केसरीसिंहपुर इलाके में 1X कोहली पोस्ट के नजदीक यह पाकिस्तानी घुसपैठिये को पकड़ा गया है. सीमा सुरक्षा बल के जवानों के हत्थे चढ़े पाकिस्तानी घुसपैठिये का नाम लियाकत अली है. 42 वर्षीय लियाकत अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र से महज 5 किलोमीटर दूर के बंबा लालेखा गांव का रहने वाला है. सीमा सुरक्षा बल ने लियाकत को पकड़ने के बाद जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि लियाकत अली अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से हेरोइन तस्करी की वारदात को अंजाम देने के लिए टोह लेने के इरादे से वहां घूम रहा था. लेकिन सीमा सुरक्षा बल के हत्थे चढ़ गया. लियाकत अली सीमा क्षेत्र में यह जानने आया था कि कहां से आसानी से हेरोइन की तस्करी की जा सकती है. इसके साथ ही सीमा क्षेत्र में बीएसएफ की चौकसी कैसी है? घुसपैठिये के खिलाफ मामला दर्ज, आज किया जायेगा कोर्ट में पेश सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तानी घुसपैठिए लियाकत अली को केसरीसिंहपुर थाना पुलिस को सौंप दिया है. उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. अब केसरीसिंहपुर थाना पुलिस पाकिस्तानी घुसपैठिए लियाकत अली से पूछताछ करने में जुटी हुई है. लियाकत अली को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा. बॉर्डर पर पाक घुसपैठिया पकड़े जाने के बाद बीएसएफ और अलर्ट मोड पर आ गई है. बीते दिनों रिजवान अशरफ को पकड़ा गया था उल्लेखनीय है कि कुछ माह पहले ही सीमा पार पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसपैठ करते हुए हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र में रिजवान अशरफ पकड़ा गया था. वह बीजेपी की पूर्व नेत्री नूपुर शर्मा की हत्या करने के नापाक इरादे से भारत आया था. इससे पहले भी बीएसएफ यहां पाक घुसपैठियों की धरपकड़ कर चुकी है. सीमा पार से पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में हेरोइन की तस्करी का भी एक बड़ा नेटवर्क काम रहा है. यहां पाकिस्तान के हेरोइन तस्करों का साथ देने वाले स्थानीय तस्करों को भी दबोचा जा चुका है. ये तस्कर पाक तस्करों से हेराइन की डिलीवरी लेकर पंजाब पहुंचाने का काम करते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BSF, Crime News, India pak border, Rajasthan news, Sri ganganagar newsFIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 06:52 IST