स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते ट्रेनें नहीं चलेंगी देखें आपकी ट्रेन नहीं है

उत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर के अनुसार स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते कई लंबी दूरी की ट्रेनों को रोककर चलाया जाएगा. यात्री की सुविधा के लिए पूर्व में सूचना दे दी गयी है.

स्वतंत्रता दिवस समारोह के चलते ट्रेनें नहीं चलेंगी देखें आपकी ट्रेन नहीं है
नई दिल्‍ली. लालकिला पर 15 अगस्‍त को स्‍वतंत्रता दिवस परेड की वजह से दिल्‍ली जंक्‍शन और दिल्‍ली शाहदरा स्‍टेशनों के बीच करीब सवा दो घंटे तक ट्रेनें नहीं चलेंगी. सुबह 6.45 बजे से लेकर 9 बजे तक रेल यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा. इस दौरान ट्रेनें कैंसिल रहेंगी, परिवर्तित मार्ग और परिवर्तित समय चलेंगी, गंतव्य से पूर्व यात्रा समाप्त करेंगी. साथ ही, कुछेक ट्रेनों को रोककर चलाया जाएगा. अगर आपको बदले स्‍टेशनों से ट्रेन पकड़नी है तो क्‍या हो सकता है? विकल्‍प जानें. उत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर के अनुसार कई लंबी दूरी की ट्रेनों को रोककर चलाया जाएगा. यात्री की सुविधा के लिए पूर्व में सूचना दे दी गयी है. ट्रेनों का शेड्यूल देखकर यात्रा प्‍लान करें और परेशानी से बचें. ये ट्रेनें कैंसिल रहेंगी 04413 गाजियाबाद-दिल्ली जं0 , 04486 दिल्ली जं0-साहिबाबाद , 05000 शामली – दिल्ली जं0, 04447 गाजियाबाद-दिल्ली जं0, 04940 दिल्ली जं0- गाजियाबाद. परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें 04339 बुलंदशहर-तिलक ब्रिज स्पेशल को साहिबाबाद-तिलक ब्रिज होकर चलाया जायेगा. 04091 खुर्जा-शकूरबस्ती स्पेशल को साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली होकर चलाया जायेगा. ये ट्रेनें रोककर चलाई जाएंगी 04404 सहारनपुर-दिल्ली जं0 स्पेशल को गाजियाबाद- शाहदरा के बीच रोककर चलाया जाएगा. 04946 दिल्ली जं0- गाजियाबाद स्पेशल को दिल्ली जं0 पर रोककर चलाया जायेगा. 18102 जम्मू तवी –टाटानगर एक्सप्रेस को दिल्ली जं0 पर रोककर चलाया जायेगा. 15910 लालगढ़-डिब्रुगढ़ अवध असम एक्सप्रेस को दिल्ली जं0 पर रोककर चलाया जायेगा. 12324 बाड़मेर – हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रेवाड़ी – दिल्ली जं0 के बीच मे 60 मिनट रोककर चलाया जायेगा. बदले समय से चलाये जाने वाली ट्रेनें 12038 दिल्‍ली जंक्शन-कोटद्वार सिद्धबली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस प्रात 07.00 के स्थान पर प्रात: 09.00 बजे रवाना होगी. 15484 दिल्ली जं0-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस प्रात: 07.35 बजे के स्थान पर प्रात: 08.50 बजे दिल्ली जं0 से रवाना होगी. 04401 दिल्ली जं0- सहारनपुर स्पेशल सुबह 07.45 बजे के स्थान पर सुबह 09.10 बजे दिल्ली जं0 से रवाना होगी. 12225 आजमगढ़ – दिल्ली जं0 कैफियत एक्सप्रेस 14 अगस्‍त को आजमगढ़ से अपने निर्धारित समय से 90 मिनट देरी से चलेगी. 14042 देहरादून- दिल्ली जं0 मसूरी एक्सप्रेस को 14 अगस्‍त देहरादून से अपने निर्धारित समय से 90 मिनट देरी से चलेगी. दूसरे स्‍टेशन पर खत्‍म होने वाली ट्रेनें 04931 अलीगढ़ – दिल्ली जं0 स्पेशल को गाजियाबाद मे शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. 01622 सहारनपुर- शामली-दिल्ली जं0 स्पेशल को शाहदरा मे शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. 04401 दिल्ली जं0- सहारनपुर स्पेशल को शामली में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. दूसरे स्‍टेशन से चलने वाली ट्रेनें 01617 दिल्ली जं0-शामली स्पेशल को शाहदरा से चलाया जाएगा. 04402 सहारनपुर-दिल्ली जं0 स्पेशल को शामली चलाया जाएग. 04288 दिल्ली जं0- अलीगढ़ मेमू स्पेशल को गाजियाबाद से चलाया जाएगा. Tags: Independence day, Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 08:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed