कोटा-झालावाड़ में उफन रही नदियां नाले में बहता आया शव बाढ़ जैसे हालात

Rajasthan Weather Update News: राजस्थान के कोटा संभाग में रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण अब हालात खराब होने लग गए हैं. चंबल, पार्वती, कालीसिंध और आहू नदियां उफन रही हैं. बार-बार राजस्थान और मध्य प्रदेश का संपर्क कट रहा है. पढ़ें ताजा हालात.

कोटा-झालावाड़ में उफन रही नदियां नाले में बहता आया शव बाढ़ जैसे हालात
हिमांशु मित्तल. कोटा. राजस्थान कोटा संभाग में हो रही बारिश से हालात अब बिगड़ने लग गए हैं. चंबल, पार्वती, कालीसिंध और आहू नदी का जल स्तर बढ़ जाने से अब वे उफान मारने लग गई हैं. बारिश के कारण कई रास्ते बंद हो गए हैं. कोटा संभाग में कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं. कई गावों का आपस में और शहरों से संपर्क टूट गया है. इस बीच कोटा में उफनते हुए बरसाती नाले के में एक शव बहता हुआ आगे चला गया. उसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. कोटा संभाग के कोटा, बारां, झालावाड़ा और बूंदी जिले में बीते दो दिन से रुक-रुककर बारिश का दौर चल रहा है. इससे नदी नालों में पानी की लगातार आवक बनी हुई है. शनिवार को चंबल नदी में हुई पानी की भारी आवक के चलते कोटा बैराज के छह गेट खोलने पड़े. बाद में उनमें से चार गेट बंद कर दिए गए. लेकिन अभी भी इलाके में चंबल का जल स्तर बढ़ा हुआ है. कोटा शहर के कई इलाके जलमग्न हो रखे हैं. उनमें से पानी निकालने की कवायद की जा रही है. कोटा का अंनतपुरा बना तालाब कोटा और आसपास के इलाकों में लगातार हुई बारिश के बाद गांव से लेकर शहर तक में चौतरफा पानी ही पानी है. कोचिंग सिटी कोटा का अनंतपुरा इलाका पूरी तरह से तालाब बन चुका है. इसकी बस्ती के अंदर 1 से 2 फीट तक पानी भरा हुआ है. शनिवार देर रात तो हालत ये बन गए थे कि यहां फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए नगर निगम की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन चलना पड़ा. रेस्क्यू टीम बस्ती के अंदर नावों से निकालकर लाई. स्टेट हाइवे 70 पर खातोली-पार्वती पुल पर 3 फीट तक पानी आया कोटा के ग्रामीण इलाके के इटावा क्षेत्र में चंबल, पार्वती और कालीसिंध नदियों में उफान आया हुआ है. इससे स्टेट हाइवे 70 पर खातोली-पार्वती पुल पर 3 फीट तक पानी आ गया है. इसके कारण राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच फिर से संपर्क कट गया है. कोटा से श्योपुर और ग्वालियर जाने वाला रास्ता भी बंद पड़ा है. चंबल झरेल पुल पर करीब 8 फीट पानी आने से इटावा-सवाईमाधोपुर मार्ग बाधित हो रहा है. नदियों में लगातार हो रही पानी की आवक को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है. गागरोन इलाके के गांवों का आपस में संपर्क कटा दूसरी तरफ मध्य प्रदेश में हुई बारिश से इससे सटे कोटा संभाग के झालावाड़ जिले में भी नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा. यहां काली सिंध और आहू नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी होने से गागरोन इलाके की रपट पर भी पानी आ गया. इससे गागरोन इलाके के गांवों का आपस में संपर्क कट गया है. लोगों को वैकल्पिक मार्गों से आना-जान करना पड़ रहा है. बारिश के हालात को देखते हुए प्रशासन पूरी नजर रखे हुए है. आपदा राहत की टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. (इनपुट- ओमप्रकाश मारू एवं तरुण शर्मा) Tags: Heavy raifall, Kota news, Rajasthan news, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 12:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed