सुसाइड केस से थर-थर कांप रहा कोटा परिजन ही नहीं आमजन भी है सन्न

Kota News : कोटा कोचिंग स्टूडेंट्स के सुसाइड केसेज से थर-थर कांप रहा है. बुधवार को मात्र दो घंटे अंतराल से दो स्टूडेंट्स के जान दे देने की घटनाओं ने आमजन को झकझोर कर रख दिया है. इनमें एक छात्रा अहमदाबाद की रहने वाली थी और दूसर छात्र असम का रहने वाला था.

सुसाइड केस से थर-थर कांप रहा कोटा परिजन ही नहीं आमजन भी है सन्न