जंगल के खंडहर से आई खौफनाक खबर दौड़ी-दौड़ी पहुंची पुलिस हालात देखकर कांप उठी

Karauli News : करौली जिले के जंगलों में एक जवान महिला और मासूम बच्ची के अधजले शव मिले हैं. मासूम बच्ची महिला के सीने से चिपकी हुई है. दोनों शवों के कमर के ऊपर का हिस्सा जला हुआ है. शवों के हालात देखकर पुलिस भी कांप गई.

जंगल के खंडहर से आई खौफनाक खबर दौड़ी-दौड़ी पहुंची पुलिस हालात देखकर कांप उठी
करौली. करौली के मासलपुर थाना इलाके में जंगल में स्थित वन विभाग के खाली पड़े नर्सरी भवन में दो अधजले शव मिले हैं. ये शव एक महिला और मासूम बच्ची के हैं. मासूम बच्ची महिला के सीने से लिपटी हुई है. दोनों के शवों के कमर से ऊपर का हिस्सा जला हुआ है. शवों के हालात देखकर पुलिस भी कांप उठी. बाद में पुलिस ने शवों को वहां से उठवाया और स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला मान रही है. इस वीभत्स वारदात को सुनकर आसपास के लोग सन्न रह गए. मासलपुर थाना अधिकारी चंचल शर्मा ने बताया कि इस संबंध में गुरुवार शाम को सूचना मिली थी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची. ये शव जंगल में भोजपुर मार्ग पर स्थित वन विभाग की खाली पड़ी नर्सरी के भवन में पड़े मिले हैं. इनमें एक महिला है और एक बच्ची है. महिला की उम्र करीब 22 से 25 साल के बीच है. महिला के सीने से चिपकी हुई बालिका की उम्र भी करीब चार या पांच साल की है. शव 24 से 36 घंटे पुराने लग रहे हैं. पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी भी पहुंचे दोनों शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. महिला और बालिका के शवों का कमर से ऊपर का हिस्सा जला हुआ है. शवों को मासलपुर हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है. सोशल मीडिया और विभिन्न थानों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार सहित उनकी शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को सुबह पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, एएसपी शंकरलाल और डीएसपी अनुज शुभम भी मासलपुर पहुंचे. महिला ने पीले रंग का कुर्ता और नीले रंग की सलवार पहन रखी है. पुलिस को अभी तक नहीं मिला कोई सुराग थानाधिकारी ने बताया कि शवों के पास में स्टील की बोतल, कटोरी और गिलास पड़ा मिला है. जंगल में शव मिलने की सूचना के बाद वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. महिला और मासूम दोनों मां-बेटी या फिर कोई और इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. शवों की पहचान के बाद ही इसका पता चल पाएगा. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. लेकिन अभी तक उसे कोई क्लू नहीं मिला है. Tags: Karauli news, Murder case, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : June 21, 2024, 12:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed