जोधपुर: सूरसागर में विवाद के दरवाजे को किया बंद दोनों पक्षों में बनी सहमति
जोधपुर: सूरसागर में विवाद के दरवाजे को किया बंद दोनों पक्षों में बनी सहमति
Jodhpur News : जोधपुर के सूरसागर में दो समुदायों के बीच उपजे विवाद पर एकबारगी काबू पा लिया है. पुलिस प्रशासन ने धार्मिक स्थल की दीवार से निकाले गए दरवाजे को समझाइश कर बंद करवा दिया है. सूरसागर समेत पांच थाना इलाकों में धारा 144 फिलहाल लागू रहेगी.
जोधपुर. सनसिटी जोधपुर के सूरसागर इलाके में दो समुदायों के बीच उपजे विवाद के बाद अब मामला एकबारगी शांत हो गया है. पुलिस प्रशासन ने दोनों समुदायों को समझाइश कर इस मामले को शांत करवा दिया है. विवाद एक समुदाय की ओर से धार्मिक स्थल का दूसरा गेट खोलने को लेकर था. पुलिस ने उसको समाज के लोगों से समझाइश कर उसे वापस बंद करवा दिया है. सूरसागर समेत आसपास के पांच थाना इलाकों में धारा-144 फिलहाल लागू है. पुलिस-प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अभी भी अलर्ट मोड पर है.
जोधपुर कमिश्नरेट के एडीसीपी निशांत भारद्वाज ने बताया कि जिस घटनाक्रम को लेकर विवाद हुआ था उसको सुलझा लिया गया है. उस पर दोनों पक्षों की सहमति बन गई है. दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद धार्मिक स्थल के पिछले दरवाजे को समाज के लोगों ने स्वत: ही बंद कर दिया है. ऐहतियात के तौर पर सूरसागर समेत इसके आसपास के पांच थाना इलाकों में लागू की गई धारा 144 अभी प्रभावी रहेगी. पुलिस की व्यवस्थाएं चाक चौबंद हैं. लगातार निगरानी गश्त जारी है.
शुक्रवार रात को भड़की उठी थी हिंसा
जोधपुर के सूरसागर में इस विवाद की शुरुआत बीते गुरुवार को हुई थी. लेकिन उस दिन मामले को स्थानीय स्तर पर निपटा दिया गया था. लेकिन फिर दो किशोरों में इसको लेकर हुई कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया था. उसके बाद दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराए गए थे. लेकिन शुक्रवार रात को यह विवाद फिर से गरमा गया और उसने हिंसक रूप ले लिया. दो समुदायों के लोग आपस में भिड़ पड़े.
39 उपद्रवियों को जेल भेजा गया है
इस उपद्रव के दौरान एक दुकान और ट्रैक्टर को आग लगा दी गई. जमकर पत्थरबाजी की गई. हालात को संभालने के लिए वहां अतिरिक्त फोर्स भेजी गई. पुलिस फोर्स ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दोगे. बाद में बमुश्किल हालात को काबू में किया गया. उपद्रव के बाद हालात और ना बिगड़े इसलिए सूरसागर और उससे सटे पांच थाना इलाकों में धारा-144 लगा दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में करीब 200 उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. उनमें से 41 को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. वहां दो को जमानत मिल गई और शेष 39 को जेल भेज दिया गया.
Tags: Big news, Jodhpur News, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 11:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed