प्रियंका बिश्नोई केस : उच्च स्तरीय जांच कमेटी पहुंची जोधपुर पढ़ें ताजा अपडेट

Priyanka Bishnoi Death Case Update: RAS प्रियंका बिश्नोई के मौत के कारणों की जांच करने के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी जयपुर से जोधपुर पहुंच गई है. उसने अपनी जांच शुरू कर दी है. इस मामले में बिश्नोई समाज एफआईआर दर्ज करने पर अड़ा हुआ है. पढ़ें ताजा अपडेट.

प्रियंका बिश्नोई केस : उच्च स्तरीय जांच कमेटी पहुंची जोधपुर पढ़ें ताजा अपडेट
जोधपुर. महज 33 साल की छोटी सी उम्र में RAS अधिकारी प्रियंका बिश्नोई की हुई मौत से पूरा बिश्नोई समाज स्तब्ध है. प्रियंका की मौत को लेकर कई तरह के सवाल उठ रह हैं. आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. प्रियंका की मौत के कारणों की स्थानीय डॉक्टर्स की जांच कमेटी की जांच कर चुकी है. उसके बाद अब राजधानी जयपुर से उच्च स्तरीय जांच कमेटी भी जोधपुर पहुंची है. दूसरी तरफ बिश्नोई समाज इस मामले में जोधपुर के उस प्राइवेट अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़ा हुआ है जहां प्रियंका का माइनर ऑपरेशन किया गया था. जोधपुर पहुंची उच्च स्तरीय जांच कमेटी में जयपुर के एसएमएस अस्पताल के तीन विषय विशेषज्ञों समेत एम्स के दो डॉक्टर्स शामिल हैं. चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त ने कल उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करने के आदेश जारी किए थे. इससे पहले प्रियंका के परिजनों की शिकायत पर जोधपुर जिला कलेक्टर ने तीन दिन पूर्व एसएन मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल को मेडिकल टीम गठित कर जांच करने के आदेश दिए थे. पांच डॉक्टर्स की कमेटी कर चुकी है जांच जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल के आदेश पर पांच डॉक्टर्स की टीम गठित कर जांच करवाई गई थी. उस टीम में गायनिक विभाग से डॉक्टर रंजना देसाई, मेडिसिन से डॉक्टर इंदु थानवी, सर्जरी विभाग से डॉक्टर विजय शर्मा, न्यूरोलॉजी विभाग से डॉक्टर शुभकरण खीचड़ और एनेस्थीसिया विभाग से डॉक्टर नवीन पालीवाल को शामिल कर टीम का गठन किया था. इस टीम ने शुक्रवार को अपनी जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी. प्रियंका का 5 सितंबर को हुआ था माइनर ऑपरेशन जानकारी के अनुसार बीते 5 सितंबर को जोधपुर के वसुंधरा हॉस्पिटल में प्रियंका का बच्चेदानी से जुड़ा माइनर ऑपरेशन किया गया था. उसके बाद प्रियंका की हालत बिगड़ गई. इस पर प्रियंका को सिम्स (अहमदाबाद) ले जाया गया था. प्रियंका के परिजनों ने वसुंधरा अस्पताल के डॉक्टर्स पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था. परिजनों और समाज के लोगों का आरोप है कि प्रियंका को एनेस्थीसिया देने में लापरवाही बरती गई. इसके कारण उनकी स्थिति खराब हुई थी. ऑपरेशन के बाद से ही प्रियंका को होश नहीं आया बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के बाद से ही प्रियंका को होश नहीं आया. अहमदाबाद में इलाज के दौरान 18 सितंबर को प्रियंका बिश्नोई का निधन हो गया. उसके बाद से प्रियंका के परिजन और बिश्नोई समाज आक्रोशित है. साल 2016 बैच की आरएएस अधिकारी प्रियंका बिश्नोई जोधपुर में सहायक कलेक्टर के पद पर कार्यरत थी. बीते 1 सितंबर को उनका तबादला नगर निगम उपायुक्त पद पर हुआ था. Tags: Big news, Jodhpur News, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 13:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed