नीतीश तेजस्वी कुशवाहा और पीके ने जो किया अब वही करने जा रहे मुकेश सहनी
नीतीश तेजस्वी कुशवाहा और पीके ने जो किया अब वही करने जा रहे मुकेश सहनी
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इस क्रम में बड़े नेताओं का बिहार में यात्राओं का एक सिलसिला सा चल पड़ा है. सीएम नीतीश कुमार तो 14 से अधिक बार बिहार की यात्रा कर चुके हैं. इस क्रम में तेजस्वी यादव भी हाल में ही 5 जिलों की यात्रा कर चुके हैं. वहीं प्रशांत किशोर तो 2022 के 2 अक्टूबर से अनवरत बिहार की यात्रा पर हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने भी अपनी यात्रा की घोषणा की है. अब विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने भी बिहार की यात्रा करने का ऐलान किया है.
हाइलाइट्स बिहार में यात्रा की सियासत तेज, अब वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी बिहार की यात्रा पर निकलेंगे. तीन चरणों में होगी मुकेश सहनी की बिहार यात्रा, 'सरकार बनाओ, अधिकार पाओ' का दिया नारा.
पटना. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी भी अब बिहार की यात्रा पर निकलने वाले हैं. मुकेश सहनी ने स्वयं कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए कहा कि एक अक्टूबर से वे बिहार की यात्रा पर निकलेंगे, यह यात्रा तीन चरणों मे होगी. अपनी इस यात्रा के लिए उन्होंने ‘सरकार बनाओ, अधिकार पाओ’ का स्लोगन दिया है. बता दें कि मुकेश सहनी ने पटना स्थित पार्टी प्रधान कार्यालय पर वीआईपी पार्टी के बिहार के सभी जिलाध्यक्षों एवं जिला प्रभारियों के साथ शनिवार को बैठक में इस बात की जानकारी दी.
वीआईपी प्रमुक ने इस बैठक में पार्टी की आगामी रणनीति एवं कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से संवाद किया. इसके बाद आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया. मुकेश सहनी ने कहा कि एक अक्टूबर से अगले साल 28 फरवरी तक किसी न किसी जिला में रात्रि विश्राम होगा. संबंधित जिले में पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात होगी और चर्चा होगी. 11 मार्च को आईटी सेल के द्वारा अमर शहीद जुब्बा सहनी के शहादत दिवस के मौके पर युवाओं का पटना में कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में युवा भाग लेंगे.
मुकेश सहनी ने कहा कि इसके बाद पूरे बिहार के सभी जिलों में जिला सम्मेलन किया जाएगा, जिसमें बूथ से लेकर जिलास्तर के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. यह कार्यक्रम 25 जुलाई तक चलेगा. 25 जुलाई को फूलन देवी के शहादत दिवस पर पटना के बापू सभागार में एक कार्यक्रम किया जाएगा. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने आगे बताया कि इसके बाद रथ यात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान खासकर उन क्षेत्रों में जाएंगे जहां पिछले चुनाव में पार्टी चुनावी मैदान में उतरी थी.
मुकेश सहनी ने कहा कि यह यात्रा 2 अक्टूबर तक जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के तहत ‘सरकार बनाओ अधिकार पाओ’ का नारा होगा. सहनी ने बताया कि जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों की नई सूची जारी की जाएगी. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पार्टी एक जाति से नहीं चलेगी, इसमें सभी जाति के लोग जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपनी पहचान बना ली है.
Tags: Bihar News, Bihar politics, Mukesh SahniFIRST PUBLISHED : September 29, 2024, 09:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed