पाकिस्तान से आया बालक जोधपुर की गलियों में हुआ गायब टेंशन में आई पुलिस

Jodhpur News : अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार पाकिस्तान से आया 15 साल का एक बालक सूर्यनगरी जोधपुर की गलियों में खो गया है. इस बालक को लेकर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां चिंतित है. यह बालक करीब चार महीने से लापता है. लेकिन उसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.

पाकिस्तान से आया बालक जोधपुर की गलियों में हुआ गायब टेंशन में आई पुलिस