बीजेपी ने झुंझुनूं में राजेन्द्र भाम्बू पर क्यों खेला दांव जानें क्या है वजह

Rajasthan Upchunav: बीजेपी ने झुंझुनूं विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में एक बार फिर से राजेन्द्र भाम्बू पर भरोसा जताया है. भाम्बू ने पिछला चुनाव बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय लड़ा था. जानें कौन हैं राजेन्द्र भाम्बू और पार्टी ने उनको अपना प्रत्याशी क्यों बनाया है?

बीजेपी ने झुंझुनूं में राजेन्द्र भाम्बू पर क्यों खेला दांव जानें क्या है वजह
झुंझुनूं. राजस्थान में सात सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें झुंझुनूं समेत छह सीटों के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं. झुंझुनूं सीट से बीजेपी ने एक बार फिर राजेंद्र भाम्बू पर भरोसा जताया है. बीजेपी ने इससे पहले 2018 में राजेंद्र भांबू को टिकट दिया था. उसके बाद 2023 में जब भाम्बू का टिकट काटा तो उन्होंने बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ा और 42 हजार से अधिक वोट प्राप्त कर अपनी ताकत दिखाई. अब एक बार फिर भाजपा ने राजेंद्र भाम्बू को उपचुनावों के लिए टिकट दिया है. कांग्रेस से चिड़ावा पंचायत समिति के उप प्रधान रहे राजेंद्र भाम्बू ने 2018 में भाजपा ज्वाइन की थी. बाद में भाम्बू ने भाजपा के जिला महामंत्री और भाजपा जिला उपाध्यक्ष रहते हुए संगठन का काम किया. 2023 में भाजपा से टिकट नहीं मिली तो भाम्बू निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे. उस चुनाव में भाम्बू ने 42407 वोट प्राप्त किए और तीसरे नंबर पर रहे. भाम्बू मूलतया बगड़ इलाके के नारनौद गांव के रहने वाले हैं. बीए पास भाम्बू सार्वजनिक निर्माण विभाग में ठेकेदार हैं. भाम्बू लंबे समय से राजनीति में सक्रिय रहे हैं. भाम्बू ने राजनीति की शुरुआत कांग्रेस पार्टी से की थी. झुंझुनूं सीट पर कांग्रेस और ओला परिवार का दबदबा रहा है झुंझुनूं विधानसभा सीट जाट बाहुल्य है. इस सीट पर बीते चार बार से लगातार कांग्रेस जीतती आ रही है. इस सीट पर कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे शीशराम ओला के परिवार का वर्चस्व है. बीते चार से लगातार शीशराम के बेटे बृजेन्द्र ओला यहां से विधायक चुनकर आ रहे हैं. लेकिन पिछले दिनों हुए लोकसभा चुनाव में बृजेन्द्र ओला चुनाव लड़कर सांसद बन गए. इसके चलते झुंझुनूं सीट खाली हो गई थी. कांग्रेस इस बार भी विधायकी के लिए ओला परिवार के ही किसी सदस्य के नाम दांव खेल सकती है. ऐसी में यहां बीजेपी और कांग्रेस में जोरदार टक्कर हो सकती है. भाम्बू को टिकट मिलने से बबलू चौधरी खेमा हुआ नाराज इसके पीछे एक वजह है यह भी कि ओला परिवार ने विधायक के बाद सांसद का चुनाव जीतकर अपना दमखम दिखाया है. वहीं बीजेपी में राजेन्द्र भाम्बू को टिकट मिलने के बाद दूसरे दावेदार और पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी से टिकट हासिल करने वाले बबलू चौधरी का खेमा नाराज बताया जा रहा है. अगर यह नाराजगी चुनाव तक बरकरार रहती है तो बीजेपी को यहां फिर से खामियाजा उठाना पड़ सकता है. बबलू चौधरी ने रविवार को दोपहर में अपने समर्थकों की बैठक बुलाई है. मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बड़ा दावा दूसरी तरफ भाम्बू को टिकट मिलने के बाद झुंझुनूं जिले के प्रभारी समाज कल्याण मंत्री अविनाश गहलोत ने दावा किया कि झुंझुनूं का उपचुनाव भाजपा बड़े अंतर से जीतेगी. भाजपा ने कार्यकर्ताओं की भावनाओं, सर्वे और व्यक्तित्व को ध्यान में रखते हुए राजेंद्र भाम्बू को चुनाव मैदान में उतारा है. भाम्बू ने कहा कि वे झुंझुनूं विधानसभा के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं. विकास के वादे को वे सरकार के साथ मिलकर पूरा करेंगे. Tags: Assembly by election, Jhunjhunu news, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 10:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed