रुपये डबल करने के लिए पहले रिटायर्ड फौजी से शमशान घाट में कराई पूजा और फिर
रुपये डबल करने के लिए पहले रिटायर्ड फौजी से शमशान घाट में कराई पूजा और फिर
Jhunjhunu News : झुंझुनूं शहर में एक रिटायर्ड फौजी से ठगी करने का अनोखा केस सामने आया है. फौजी को रुपये डबल करने का झांसा देकर उससे साढ़े पांच लाख रुपये ठग लिए गए. आरोपी उसे रुपये डबल करने के लिए पूजा पाठ कराने के लिए श्मशान घाट ले गए और फिर उसके रुपये लेकर फरार हो गए.
झुंझुनूं. झुंझुनूं में एक रिटायर्ड फौजी से हुई साढे़ 5 लाख रुपये की लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को पकड़ा है. इनमें खरेड़ा गंगापुर सिटी निवासी तेजाराम उर्फ तेजा और अखवाड़ा सेहतपुर करौली के रहने वाले रमेश को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने 26 अक्टूबर की रात हाउसिंग बोर्ड निवासी रिटायर्ड फौजी जयप्रकाश का झुंझुनूं शहर से अपहरण कर लिया था और उससे जमकर मारपीट की थी. इसके बाद साढे़ 5 लाख रुपये लूटकर मण्ड्रेला रोड़ पर उसे बेहोशी की हालत में पटक गए थे. उसको गंभीर हालात में जयपुर रेफर करना पड़ा था.
थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी तंत्र विद्या के नाम पर पैसे डबल करने का झांसा देकर ठगने का काम करते हैं. रिटायर्ड फौजी को भी पैसे डबल करने का झांसा दिया था. पहले उसके घर पर पूजा पाठ की थी. फिर कहा कि साढ़े 5 लाख के डबल रुपये करने के लिए लिए श्मशान घाट में और पूजा पाठ करनी होगी. इस तरह आरोपी रिटायर्ड फौजी को गोलाई मोड़ के पास ले गए.
रिटायर्ड फौजी ने पीछाकर आरोपियों को पकड़ लिया था
वहां श्मशान घाट में पूजा-पाठ करने का ढोंग रचा. पूजा-पाठ जैसे ही खत्म हुई दोनों रिटायर्ड फौजी को चकमा देकर रुपये लेकर गाड़ी में बैठकर भागने लगे. रिटायर्ड फौजी ने आरोपियों का बाइक से पीछा करते हुए उनको पंचदेव के पास पकड़ लिया. लेकिन आरोपियों ने रिटायर्ड फौजी की बाइक को टक्कर मारकर घायल कर दिया और फिर उसे अपनी गाड़ी में डालकर ले गए.
अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है
बाद में मारपीट कर उसे मरा हुआ समझकर मण्ड्रेला रोड पर पटक गए. उसके साढे़ 5 लाख रुपए लूटकर ले गए. थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पकड़े गए दोनों से पूछताछ की जा रही है. इनसे किसी बड़ी गैंग का खुलासा होने की संभावना है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Tags: Big news, Crime News, Fraud caseFIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 15:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed