दलित छात्र मर्डर केस: अब 300 गाड़ियों के काफिले के साथ हनुमान बेनीवाल पहुंचे सुराणा गांव

Dalit Student Murder Case: जालोर के दलित छात्र मर्डर केस को लेकर अब आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार को घेरा है. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (RLP Chief Hanuman Beniwal) शनिवार को करीब 300 वाहनों के काफिल के साथ पीड़ित परिवार से मिलने के लिये सुराणा गांव पहुंचे. बेनीवाल ने बाद में रात को जालोर कलेक्ट्रेट को भी घेरा.

दलित छात्र मर्डर केस: अब 300 गाड़ियों के काफिले के साथ हनुमान बेनीवाल पहुंचे सुराणा गांव
हाइलाइट्सदलित छात्र इन्द्र मेघवाल की बीते शनिवार को हुई थी मौतदलित छात्र की मौत पर राजस्थान में गरमायी हुई है राजनीति श्याम सुंदर बिश्ननोई. जालोर. राजस्थान के जालोर जिले के सुराणा गांव में टीचर की पिटाई से दलित छात्र इंद्र मेघवाल की मौत का मामला (Dalit student murder case) एक सप्ताह बाद भी शांत नहीं हो पाया है. शनिवार को इस मामले को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल (RLP Chief Hanuman Beniwal) अपने 3 विधायकों, 5 प्रधानों और हजारों कार्यकर्ताओं को लेकर करीब 300 गाड़ियों के काफिले के साथ सुराणा गांव पहुंचे. बेनीवाल ने इंद्र मेघवाल के परिजनों से मुलाकात करने के बाद देर रात को जालोर कलेक्ट्रेट का घेराव किया. करीब 2 घंटे तक विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए हनुमान बेनीवाल ने पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने, परिजनों को 50 लाख मुआवजा और पीड़ित परिवार के एक बच्चे को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. हनुमान बेनीवाल ने करीब 2 घंटे प्रदर्शन करने के बाद प्रशासन को चेतावनी देकर के धरना समाप्त किया. इस दौरान बेनीवाल ने कहा कि यह एक सांकेतिक धरना है. आने वाले दिनों में आरएलपी पीड़ित दलित परिवार को न्याय दिलाने के लिए बड़ा प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी. उन्होंने गहलोत सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि पूरे प्रकरण को लेकर कांग्रेस पार्टी मटकी के मामले को दबाना चाहती है ताकि उनके वोट बैंक में किसी प्रकार से नुकसान नहीं हो. बेनीवाल बोले आरएलपी प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेगी बेनीवाल ने कहा कि मैं खुद पीड़ित परिवार के सभी लोगों से मिलकर आया हूं. उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल में मटकी थी. बच्चे ने मटकी से पानी पीया और इसी वजह से उसकी पिटाई हुई. उसके बाद छात्र की मौत हो गई. उन्होंने राजस्थान सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो आने वाले दिनों में आरएलपी अपने तमाम पदाधिकारियों के साथ प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी और दलित पीड़ित परिवार को न्याय दिलायेगी. बेनीवाल ने बीजेपी पर भी लगाया आरोप आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने इस पूरे प्रकरण में बीजेपी की चुप्पी को लेकर भी आरोप लगाया है. बेनीवाल ने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती कि किसी दलित वर्ग के व्यक्ति को न्याय मिले. इसी वजह से वह बिल्कुल चुप है. बेनीवाल के दौरे को देखते हुये पुलिस प्रशासन पूरे अलर्ट मोड पर रहा. सुराणा गांव में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Hanuman Beniwal, Murder case, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : August 21, 2022, 07:20 IST