दिवाली के जश्न में डूबा देश: भारत-पाक सरहद पर BSF तारबंदी पर रोशनी कर दे रही सुरक्षा का संदेश

Jaisalmer News: पड़ोसी देश पाकिस्तान केवल इस ताक में बैठा है कि कब सरहद की सुरक्षा कर रहे बीएसएफ के जवानों की नजर चूके और वे आतंक के साये इस शांत मुल्क में प्रवेश कर अमन-चैन को बर्बाद कर सकें. पर सीमा पर डटे जवान उसके नापाक मंसूबों को पूरा नहीं होने देते. ये सरहद पर हैं तभी देश सुरक्षित है. पूरा देश जब दिवाली के जश्न में डूबा है, तब बीएसएफ के जवान सरहद पर तैनात हैं. देशवासियों की रक्षा के लिए ये जवान अपने परिवार से दूर सरहद पर दिवाली मना रहे हैं.

दिवाली के जश्न में डूबा देश: भारत-पाक सरहद पर BSF तारबंदी पर रोशनी कर दे रही सुरक्षा का संदेश
हाइलाइट्सथार के अथाह रेगिस्तान में पूरी मस्तैदी के साथ सरहद की रक्षा करते हैं बीएसएफ जवानसीमा सुरक्षा बल की महिला जवानों चौकियों पर दीप जलाकर जमकर आतिशबाजी भी की श्रीकांत व्यास जैसलमेर. भारत-पाकिस्तान सीमा चौकियों पर दीपोत्सव (Festival of lights) मनाने को उत्साहित जवान…झिलमिलाते दीयों की कतारें…उल्लास में डूबा तन-मन और पूरी चौकस निगाहें…यह नजारा है भारत-पाक सरहद (India-Pak Border) का. महापर्व के मौके पर अपनों से दूर होने की कसक से ज्यादा राष्ट्र सुरक्षा का जज्बा तथा ‘ड्यूटी फर्स्ट का आदर्श उनके रोम-रोम में रचा-बसा है. जवानों ने सरहद पर दीपमालाएं सजाईं हैं. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के सीमा प्रहरी अपने साथी जवानों के साथ दिवाली की खुशियां बांट रहे हैं. भारत-पाक सीमा से सटे जैसलमेर जिले की सरहद पर बहादुर बेटियां ने भी अपनी दिवाली सीमा की सुरक्षा करते हुए मनाई. कंधे पर बंदूक रखे दुश्मन पर चौकन्नी नजर के साथ सरहद की रखवाली करते हुए बेटियों को देखकर हर किसी देशवासी का सीना गर्व से फूल जाएगा. जैसलमेर में भारत पाकिस्तान की सीमा पर बीएसएफ के जवान दिवाली मना रहे हैं. जवानों ने बॉर्डर में दीए जलाए और एक दूसरे को मिठाई बांट कर दिवाली की शुभकामनांए दीं. सीमा सुरक्षा बल की महिला जवानों की विंग ने सीमा चौकियों पर दीप जलाकर जमकर आतिशबाजी भी की. Gold and Silver Price in Jaipur: धनतेरस पर राजस्थान में बिखरी स्वर्णिम आभा, परवान पर चढ़े भाव देशवासी महफूज रहें, यही बड़ी दिवाली है जवानों का कहना है कि भारत-पाकिस्तान में लगातार बिगड़ रहे रिश्तों के बीच पड़ोसी देश पर बिल्कुल यकीन नहीं किया जा सकता है. लिहाजा सीमा पर डटे जवान एक मिनट के लिए भी सीमा की पहरेदारी नहीं छोड़ सकते हैं. चप्पे-चप्पे पर जवान मुस्तैद हैं. जांबाज महिला जवानों का कहना है कि घर की याद तो आती है, लेकिन हमारे लिए सबसे बड़ी बात है कि देश के लोग दिवाली मनाएं और हमारी पहरेदारी से वो महफूज रहें. इससे बड़ी दिवाली नहीं हो सकती है. तनाव को देखते हुए छुट्टियां भी कैंसिल हैं भारत-पाकिस्तान के तनाव को देखते हुए छुट्टियां भी कैंसिल हैं, क्योंकि पाकिस्तान की ओर से लगातार मूवमेंट की खबरें आ रही हैं. इसलिए भारत मां के कई बेटे दिवाली पर भी अपने घरों को नहीं लौटे हैं. उन्होंने सरहद को ही अपना घर बना लिया है. बॉर्डर पर देश के जवानों ने दीपक जलाए. देश की सीमा को बांटने वाले तारों पर मोमबत्ती जलाकर शांति और रोशनी का पर्व मनाया. यह वही बॉर्डर है जहां से न जाने कब दुश्मन गोली बरसाने लगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: BSF jawan, Diwali festival, Indo-Pak border, Jaisalmer news, Rajasthan news in hindiFIRST PUBLISHED : October 23, 2022, 16:51 IST