गुजरात चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा अहमदाबाद में कराएगी मेयर सम्मेलन
गुजरात चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा अहमदाबाद में कराएगी मेयर सम्मेलन
सूत्रों की मानें तो पार्टी 20 और 21 सितंबर को अहमदाबाद में बैठक आयोजित करने जा रही है. कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय प्रमुख जेपी नड्डा करेंगे और कार्यक्रम का समापन 21 सितंबर को राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में होगा.
हाइलाइट्सएक वरिष्ठ प्रतिनिधि ने बताया कि 6 भाजपा नेताओं का दल कार्यक्रम की देखरेख कर रहा है.दिल्ली अपने मेयर को नहीं भेजेगा. क्योंकि निगमों को मिलाकर एक कर दिया गया है.
नई दिल्ली : गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य को मेयर सम्मेलन के लिए चुना है. पार्टी ने सभी राज्य इकाई अध्यक्षों को पत्र भेजकर मेयर (महापौर) के नामों की सूची तैयार करने और भेजने के लिए कहा है ताकि उनके साथ कार्यक्रम का विवरण साझा किया जा सके.
सूत्रों की मानें तो पार्टी 20 और 21 सितंबर को अहमदाबाद में बैठक आयोजित करने जा रही है. कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय प्रमुख जेपी नड्डा करेंगे और कार्यक्रम का समापन 21 सितंबर को राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में होगा.
मोदी के बताए गए सुशासन मॉडल पर होगी चर्चा
पार्टी के एक वरिष्ठ प्रतिनिधि ने बताया कि 6 भाजपा नेताओं का दल कार्यक्रम की देखरेख कर रहा है. सूत्रों का कहना है कि कार्यक्रम में देश भर के भाजपा मेयर शामिल होंगे और सेवा प्रदान करने के कार्य को किस तरह और सक्षमता के साथ पूरा किया जाए इस पर विचारों का आदान-प्रदान होगा. विचारों के आदान प्रदान से उनकी प्रशासन को बेहतर बनाने और जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने की दिशा में समझ बढ़ेगी. कार्यक्रम में मेयर भाग लेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बताए गए सुशासन मॉडल के जरिए पार्टी के पदचिह्नों को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा होने की संभावना है.
इंदौर के मेयर देंगे एक प्रेजेंटेशन
गुजरात में जल्दी ही चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में सबसे प्रगतिशील और मौलिक मेयर को जिसने रचनात्मक तरीके और साधन ढूंढकर सेवाओं और स्थितियों में सुधार किया है, उसे सम्मानित किया जाएगा. इस मौके पर इंदौर के मेयर एक प्रेजेंटेशन भी देंगे जिसमें वह बताएंगे कि किस तरह निगम वर्षों से सबसे स्वच्छ शहर होने का पुरस्कार हासिल करने में कामयाब रहा है.
नहीं जाएंगे दिल्ली के मेयर
न्यूज 18 को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली अपने मेयर को नहीं भेजेगा. क्योंकि निगमों को मिलाकर एक कर दिया गया है और दिल्ली में निकाय चुनाव अभी रुके हुए हैं. ऐसे में दिल्ली ने फैसला लिया है कि वह बैठक में किसी को नहीं भेजेगा.
2024 चुनाव के लिए तैयार करेंगे जमीन
आंतरिक सूत्रों का यह भी कहना है कि मेयर को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए जमीन तैयार करने के लिए भी कहा जाएगा. सूत्रों ने बताया कि भाजपा मेयर, पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं और चूंकि वह नागरिक सेवाओं से जुड़े हैं इसलिए जनता के ज्यादा करीब होते हैं. कार्यक्रम में नड्डा जहां उनके साथ आने वाले वर्षों के लिए पार्टी का दृष्टिकोण साझा करेंगे वहीं संतोष उन्हें उन कामों की सूची देंगे जिन्हें करना है और किस तरह करना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: BJP, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : August 31, 2022, 13:26 IST