दोस्त के हाथों युवक को मिली मौत: लोडेड पिस्टल देखते समय दबा ट्रिगर गोली सीधे सीने में लगी

जयपुर में फायरिंग में युवक की मौत: राजधानी जयपुर में सोमवार रात को हुई एक अजीब वारदात में एक दोस्त के हाथों दोस्त का खून (Murder) हो गया. एक युवक अपने दोस्त को लोडेड पिस्टल (Loaded pistol) दिखा रहा था. इस दौरान दोस्त के हाथों से पिस्टल का ट्रिगर दब गया और गोली सीधे युवक के सीने में जा धंसी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

दोस्त के हाथों युवक को मिली मौत: लोडेड पिस्टल देखते समय दबा ट्रिगर गोली सीधे सीने में लगी
विष्णु शर्मा. जयपुर. राजधानी जयपुर (Jaipur) में सोमवार रात एक युवक की गोली लगने से मौत (Shot dead) हो गई. वारदात राजधानी जयपुर के पूर्व जिले में स्थित प्रताप नगर इलाके में हुई. आधी रात को हुई इस वारदात में सवाईमाधोपुर जिले के मलारना डूंगर के रहने वाले रिंक मीणा की मौत हो गई. वह प्रताप नगर इलाके में अपने मामा के पास आटा पिसाई की दुकान पर काम करता था. वहीं अपने साथी की हत्या के बाद आरोपी रोहित मौके से फरार हो गया. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी रोहित की तलाश कर रही है. वह शिवाड़ का रहने वाला है और जयपुर में ही प्रताप नगर में सेक्टर 18 में रहता है. प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि रोहित और मृतक रिंकू मीणा में दोस्ती थी. सोमवार रात को आरोपी रोहित सेक्टर 26 में किराए से कमरा लेकर रहने वाले रिंकू मीणा के पास आया था. यहीं पर उनके तीन चार दोस्त और मौजूद थे. रात करीब 1 बजे रिंकू और रोहित कमरे में मौजूद थे. उनके साथी बाहर बैठे बातचीत कर रहे थे. इसी बीच कमरे से गोली चलने की आवाज हुई तो दोस्तों में अफरा तफरी मच गई. हालात देखकर दोस्त रोहित भाग खड़ा हुआ इस पर वे लोग दौड़कर कमरे की तरफ दौड़े. तब तक लहूलुहान हालत में चीख पुकार मचाता रिंकू कमरे से निकलकर बाहर आ गया. वह फर्श पर गिर पड़ा. दोस्तों की मानें तो रिंकू के पास एक पिस्टल थी. वह उसे रोहित को दिखा रहा था. पिस्टल लोडेड थी. इस बीच रोहित से ट्रिगर दब गया और गोली सीधे रिंकू के पेट में जा लगी. इससे घबराकर रोहित घटनास्थल से तुरंत फरार हो गया. अस्पताल में डॉक्टर्स ने घोषित किया मृत बाद में दोस्तों ने मकान मालिक की मदद से रिंकू को अस्पताल पहुंचाया. वहां देर रात डॉक्टर्स ने रिंकू को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर प्रताप नगर थानाप्रभारी भजनलाल मौके पर पहुंचे. शव का मंगलवार को परिजनों के जयपुर पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया गया. फिलहाल पुलिस रोहित की तलाश में जुटी हुई है ताकि फायरिंग में रिंकू की हत्या की सही वजह सामने आ सके. युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Jaipur news, Murder case, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 12:35 IST