नए साल 2025 में सफर होगा मुश्किल रेलवे ने 21 ट्रेनों को किया रद्द
नए साल 2025 में सफर होगा मुश्किल रेलवे ने 21 ट्रेनों को किया रद्द
Jaipur News : रेलवे के उत्तर पश्चिमी जोन ने बीकानेर-सादुलपुर रेलखंड के बीच चल रहे दोहरीकरण कार्य के कारण जनवरी और फरवरी में 21 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. अगर आप भी इस जोन के शहरों में यात्रा करते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. पढ़ें कौन-कौनसी ट्रेनें कैंसिल की गई हैं.
जयपुर. नए साल में राजस्थान से जुड़ी ट्रेनों में आपका सफर मुश्किलों भरा हो सकता है. उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर-सादुलपुर रेलखंड के बीच चल रहे दोहरीकरण कार्य के कारण यहां रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. इसके कारण रेलवे ने करीब 21 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ये ट्रेन राजस्थान में चलने वाले विभिन्न शहरों के साथ ही हरियाणा और उत्तर प्रदेश राज्य से जुड़ी हुई हैं. रेलवे ने इन ट्रेनों के कैंसिल रहने की तिथिवार सूचना जारी कर दी है. अगर आप भी इन ट्रेनों में जनवरी और फरवरी के महीने में सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो पहले इस खबर को पढ़ लें.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इन ट्रेनों के अलावा कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों का मार्ग भी बदला गया है. दोहरीकरण का कार्य पूरा होते ही इन ट्रेनों को फिर से रिस्टोर कर लिया जाएगा. बड़ी संख्या में ट्रेनों के कैंसिल होने के कारण इनसे एक शहर से दूसरे शहर तक नियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों को दूसरे साधानों का उपयोग करना पड़ेगा.
ये ट्रेनें अपने प्रारंभिक स्टेशन से 7 जनवरी से 31 जनवरी तक रहेंगी कैंसिल
01. गाड़ी संख्या 04832 चूरू-बीकानेर.
02. गाड़ी संख्या 04867 रतनगढ़-सरदारशहर.
03. गाड़ी संख्या 04868, सरदारशहर-रतनगढ़.
04. गाड़ी संख्या 14897 बीकानेर-हिसार.
05. गाड़ी संख्या 04856 रतनगढ़-बीकानेर (यह 1 जनवरी से 31 जनवरी तक रहेगी).
ये ट्रेनें इन अवधि में प्रारंभिक स्टेशन से रहेंगी कैंसिल
06. गाड़ी संख्या 04855 बीकानेर-रतनगढ़ ट्रेन 02 जनवरी से 01 फरवरी तक.
07. गाड़ी संख्या 04831 बीकानेर-चूरू ट्रेन 31.12.24 से 01.02.25 तक.
08. गाड़ी संख्या 14898 हिसार-बीकानेर ट्रेन 08.01.25 से 01.02.25 तक.
09. गाड़ी संख्या 04869 रतनगढ़-सरदारशहर ट्रेन 02.01.25 से 01.02.25 तक.
10. गाड़ी संख्या 04870 सरदारशहर-रतनगढ़ ट्रेन 02.01.25 से 01.02.25 तक.
11. गाड़ी संख्या 04847 रतनगढ़-सरदारशहर ट्रेन रेलसेवा 07.01.25 से 01.02.25 तक.
12. गाड़ी संख्या 04848 सरदारशहर- रतनगढ़ 07.01.25 से 01.02.25 तक.
13. गाड़ी संख्या 14823 जोधपुर-रेवाड़ी 25.01.25 से 31.01.25 तक.
14. गाड़ी संख्या 04804 रेवाड़ी-सीकर 25.01.25 से 31.01.25 तक.
15. गाड़ी संख्या 04803 सीकर-रेवाड़ी 26.01.25 से 01.02.25 तक.
16. गाड़ी संख्या 14824, रेवाड़ी-जोधपुर 26.01.25 से 01.02.25 तक.
17. गाड़ी संख्या 14891 जोधपुर-हिसार 30.12.24 से 31.01.25 तक.
18. गाड़ी संख्या 14892 हिसार- जोधपुर ट्रेन 31.12.24 से 01.02.25 तक.
19. गाड़ी संख्या 04852 रतनगढ़-मेड़ता रोड ट्रेन 01.02.25 को रद्द रहेगी.
20. गाड़ी संख्या 19271 भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार ट्रेन 20 और 27 जनवरी को रद्द रहेगी.
21. गाड़ी संख्या 19272, हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस ट्रेन 22 और 29 जनवरी को रद्द रहेगी.
Tags: Big news, Indian Railway news, Latest railway news, Railway News, Train CanceledFIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 12:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed