In Pics: जब फोटो खिंचवा रहे थे विपक्षी सांसद साइड से बचते-बचाते निकलीं कंगना
कंगना रनौत ने लोकसभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि पीएम मोदी लोगों का दिल हैक करते हैं, ईवीएम नहीं. विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए प्रियंका गांधी के “पुराने मामलों को छोड़ो” वाले बयान पर भी कंगना बरसी. उन्होंने दावा किया कि सोनिया गांधी 1983 तक भारतीय नागरिक नहीं थीं, फिर भी उससे पहले वोट डालती रहीं. कंगना जब संसद में प्रवेश कर रही थी, विपक्षी नेता फोटो सेशन का हिस्सा थे.