ममता को अमित शाह की नसीहत घुसपैठ‍ियों को बचाया तो बिहार की तरह सफाया तय

अमित शाह ने लोकसभा में कांग्रेस, राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी पर हमला बोला, घुसपैठियों के मुद्दे पर चेतावनी दी और बीजेपी की जीत के कारण बताए.ये भी कहा क‍ि अगर टीएमसी घुसपैठ‍ियों को बचाने की कोश‍िश करेगी तो साफ हो जाएगी.

ममता को अमित शाह की नसीहत घुसपैठ‍ियों को बचाया तो बिहार की तरह सफाया तय