हरियाणा प्रभारी बनते ही सतीश पूनिया ने कर डाला बड़ा दावा जानें क्या कहा
हरियाणा प्रभारी बनते ही सतीश पूनिया ने कर डाला बड़ा दावा जानें क्या कहा
Jaipur News : हरियाणा राज्य का प्रभारी बनाए जाने के बाद बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने वहां फिर से भारी बहुमत से सरकार बनाने का बड़ा दावा किया है. पूनिया ने कहा कि हरियाणा की जनता कांग्रेस को वैचारिक रूप से बरसों पहले ही खारिज कर चुकी है.
जयपुर. राजस्थान बीजेपी पूर्व अध्यक्ष एवं दिग्गज नेता सतीश पूनिया को पार्टी ने हरियाणा राज्य की जिम्मेदारी सौंपी है. पूनिया लोकसभा चुनाव में हरियाणा के चुनाव प्रभारी थे. अब उन्हें पूरे हरियाणा राज्य का प्रभारी बनाया गया है. प्रभारी बनने के बाद सतीश ने पूनिया ने आगामी विधानसभा चुनावों में हरियाणा में फिर भारी बहुमत से भाजपा सरकार बनाने का बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा हरियाणा में भले ही भाजपा 5 सीट ही जीती हो लेकिन हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है.
पूनिया को हरियाणा राज्य का प्रभारी बनाए जाने के बाद जयपुर स्थित उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. सतीश पूनिया ने दावा किया कि हरियाणा में फिर से भाजपा सरकार बनेगी. बकौल पूनिया लोकसभा चुनाव में उन्हें काफी कम समय मिला था. जब उन्हें चुनाव प्रभारी बनाया गया था तब तक टिकट बंट चुके थे. उन्हें केवल 22 दिन मिले थे. इन 22 दिनों में उन्होंने अपनी पूरी क्षमता से काम किया.
सीट-टू-सीट विश्लेषण करें तो हम कांग्रेस से बहुत आगे थे
उन्होंने कहा कि अगर सीट-टू-सीट विश्लेषण करें तो हम कांग्रेस से बहुत आगे थे. हरियाणा में पार्टी का वोट प्रतिशत बढ़ा है. सतीश पूनिया ने कहा कि हरियाणा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव का मिजाज थोड़ा अलग है. लोकसभा चुनावों से हमने कई सीख भी ली है. लोकसभा चुनाव में हरियाणा में पांच सीटें खोने के सवाल पर पूनिया ने कहा कि कांग्रेस की ओर से दुष्प्रचार किया गया था. फिर भी पांच सीटें जीते.
हरियाणा का मिजाज बरसों से एंटी कांग्रेस का रहा है
उन्होंने कहा कि हरियाणा का मिजाज बरसों से एंटी कांग्रेस का रहा है. वैचारिक रूप से हरियाणा की जनता ने काफी समय पहले से ही कांग्रेस को खारिज कर रखा है. केन्द्र की योजनाओं में हरियाणा हमेशा टॉप रेंक में रहा है. हरियाणा में संगठन अच्छा है. सभी नेता एकजुट हैं. तमाम हालात को देखते हुए हम हरियाणा में फिर से सरकार बनाएंगे. पूनिया को बधाई देने के लिए आज राजस्थान के मंत्री जवाहर सिंह बेढम समेत कई नेता पहुंचे.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Satish PooniaFIRST PUBLISHED : July 6, 2024, 15:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed