राजस्थान: रेगिस्तान बना समंदर चारों तरफ बाढ़ जैसे हुए हालात दहशत में आए लोग
राजस्थान: रेगिस्तान बना समंदर चारों तरफ बाढ़ जैसे हुए हालात दहशत में आए लोग
Rajasthan Rain Latest Update : राजस्थान में मानसून की भारी बारिश ने रेगिस्तान को समंदर में तब्दील कर दिया है. जोधपुर, कोटा, अजमेर, बूंदी और केकड़ी समेत कई जिलों में हुई भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात नजर आने लग गए हैं. जानें राजस्थान की बारिश के ताजा हाल.
जयपुर. राजस्थान में हो रही अति भारी बारिश ने प्रदेशभर में हाहाकार मचा दिया है. लगातार हो रही बारिश से रेगिस्तान में जगह-जगह पानी के समंदर ही समंदर नजर आ रहे हैं. जोधपुर और केकड़ी जिले में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. तूफानी बारिश से गिरे पानी की वजह से नदी नाले उफान मार रहे हैं. रेलवे ट्रैक और सड़कें धंस गई हैं. लोगों के घर और दुकान पानी में डूबे हुए हैं. गली मोहल्लों में भरे पानी की वजह से लोग घरों में कैद हो गए हैं. प्रशासन जगह-जगह रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवान पानी में फंसे लोगों को निकालने में जुटे हैं. टोंक, भीलवाड़ा और अजमेर समेत कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है.
राजस्थान में भारी बारिश का यह दौर रविवार रात को शुरू हुआ था. जोधपुर, कोटा, अजमेर, केकड़ी, झालावाड़ और बूंदी जिले समेत अन्य इलाकों में हुई भारी बारिश से लोग खौफ में आ गए. जोधपुर में हुई तेज बारिश के बाद बोरनाड़ा में एक दीवार गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई. जोधपुर में यह हादसा आज तड़के 4 बजे हुआ. हादसे के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया. तीनों शव स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. इस हादसे में करीब 40 मवेशी भी मारे गए.
जोधपुर में धंसा रेलवे ट्रैक
वहीं जोधपुर के ही कुड़ी थाना इलाके में आकाशीय बिजली गिरने की एक शख्स की मौत हो गई. पूरे शहर की सड़कें और गलियां नदियों में तब्दील हो रखी है. बारिश के कारण भावी इलाके में रेल की पटरियों के ऊपर से पानी चल रहा है. इससे पटरियां धंस गई. लिहाजा बिलाड़ा जोधपुर पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. रेलवे ट्रैकमैन की सूझबूझ से यहां बड़ा हादसा टल गया. जम्मूतवी एक्सप्रेस चार घंटे तक लूणी जंक्शन पर खड़ी रही.
केकड़ी में 12 घंटों में हुई सात इंच से ज्यादा बारिश
अजमेर से सटे केकड़ी में बारिश ने 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहां महज 12 घंटे में सात इंच से ज्यादा यानी 180 एमएम बारिश हुई. वहां इससे पहले साल 2004 में ऐसी बारिश हुई थी. भारी बारिश के बाद वहां बाढ़ जैसे हालात हो रखे हैं. एसडीआरएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा है. केकड़ी के निचले इलाकों में 4 से 5 फीट पानी भरा हुआ है. हाड़ौती के बूंदी शहर में भी मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. जिला पुलिस लाइन में दो से तीन फीट तक पानी भर गया है.
राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच संपर्क फिर कटा
कोटा ग्रामीण के अयाना इलाके में मूसलाधार बारिश के बाद कई जगह जलभराव हो गया. लुहावद में पुलिया पर पानी आने के बाद एक दर्जन गांवों का संपर्क कट गया है. वहां पुलिया पर 10 फीट से अधिक पानी बह रहा है. इस इलाके में रात से मूसलाधार बारिश हो रही है. इसके अलावा कोटा सहित एमपी से सटे इलाकों में भी रात को बादल जमकर बरसे थे. लगातार बारिश के चलते कोटा और सरहदी इलाके की नदियां उफान पर हैं. पार्वती नदी के उफान के चलते राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच संपर्क फिर कट गया है. चंबल और कालीसिंध नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. पार्वती नदी का पानी पहुंचा खतरे के निशान के पास पहुंच गया है.
जैसलमेर और अजमेर में भी बिगड़ रहे हालात
जैसलमेर जिले रात से हो रही बारिश ने लोगों को मुसीबत में डाल दिया है. जैसलमेर जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हल्की बारिश चल रही थी. लेकिन रात को उसने जोर पकड़ लिया. करौली जिले में भी सावन में बारिश की झड़ी लगी हुई है. अजमेर के अरांई इलाके में भारी बारिश से हालात बिगड़ने लग गए हैं. जयपुर में भी सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है. इससे शहर की कई सड़कों पर जलभराव हो गया. उसके बाद जाम के हालात हो रखे हैं.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Weather Alert, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : August 5, 2024, 11:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed