रेलवे स्टेशन पर अब कुली से सामान उठवाना हुआ मंहगा एक ट्रिप के देने पड़ेंगे 20 रुपये अतिरिक्त

रेलवे ने कुलियों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ाई: यात्रियों के सामान का बोझ अपने सिर पर उठाकर जीवनयापन करने वाले कुलियों (Coolie) की आखिरकार रेलवे ने सुध ले ही ली. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने अपने चारों मंडलों जयपुर, जोधपुर, बीकानेर और अजमेर के सभी 545 रेलवे स्टेशनों पर कार्यरत कुलियों की न्यूनतम मजदूरी में 20 रुपये इजाफा कर दिया है. अब यात्री को कुली से सामान उठावाने के लिये न्यूनतम 20 रुपये ज्यादा देने होंगे.

रेलवे स्टेशन पर अब कुली से सामान उठवाना हुआ मंहगा एक ट्रिप के देने पड़ेंगे 20 रुपये अतिरिक्त
जयपुर. रेलवे स्टेशन पर अब कुली (Coolie) से सामान उठावाना महंगा पड़ेगा. उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने अपने चारों रेल मंडलों के 545 रेलवे स्टेशनों पर कुलियों की न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी कर दी है. अब न्यूनतम मजदूरी 70 रुपये से बढ़ाकर 90 रुपये कर दी गई है. यह मजदूरी 40 किलो के लगेज पर है. इसके बाद जैसे जैसे सामान का वजन बढ़ेगा या लगेज की संख्या ज्यादा होगी मजदूरी भी उसी अनुपात में बढ़ेगी. लेकिन अब कुली से सामान उठवाने पर यात्री को न्यूनतम 90 रुपये देने होंगे. उत्तर पश्चिमी रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि मजदूरी की नई दरों में 20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. पहले यह न्यूनतम 70 रुपये थी. उसे अब 20 रुपये बढ़ाकर 90 रुपये कर दिया गया है. कुली की मजदूरी की ये नई दरें उत्तर पश्चिमी रेलवे के चारों मंडलों जयपुर जोधपुर बीकानेर और अजमेर के सभी 545 रेलवे स्टेशनों पर तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है. कुलियों की मांग है कि न्यूनतम मजदूरी 120 रुपये होनी चाहिये हालांकि कुली यूनियन इस बढ़ोतरी से बहुत ज्यादा खुश नहीं है. उसने इस आंशिक बढ़ोतरी को ऊंट के मुंह में जीरे के समान बताया है. कुलियों का कहना है कि आज के दौर में 40 किलो सामान की न्यूनतम मजदूरी कम से कम 120 रुपये होनी चाहिए. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से बढ़ाई गई मजदूरी से महंगाई के इस दौर में उन्हें कोई बहुत ज्यादा फायदा नहीं हुआ है. कोरोना काल में हो गये थे पूरी तरह से बरोजगार उल्लेखनीय है कि कोविड काल में ट्रेनों के पहिये थमने से कुली पूरी तरह से बेरोजगार हो गये थे. उसके बाद जब ट्रेनें फिर से पटरियों पर दौड़ने लगी तो कुलियों को जैसे जीवनदान मिल गया था. कुली यात्री का सामान उठाने के बदले कितनी मजदूरी लेगा यह वह खुद नहीं बल्कि रेलवे तय करता है. हालांकि अब समय के साथ कुलियों की संख्या दिन प्रतिदिन कम होती जा रही है. लेकिन जो कुली काम रहे हैं वे कम मजदूरी को लेकर बेहद दुखी हैं. माली हालत में गुजर बसर कर रहे हैं कुली बहरहाल कुलियों को अब भी उम्मीद है कि आने वाले समय में रेलवे उनकी सुनेगा और उनकी मजदूरी सम्मानजनक स्थिति में होगी. फिलहाल कम ही सही लेकिन कुली पहले से ज्यादा कमाने लगे है. कमजोर माली हालत से गुजर रहे कुलियों को इस बात का संतोष है कि जैसे-तैसे उनका काम तो शुरू हो गया फिलहाल के लिये वही बड़ी बात है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Indian Railway news, Irctc, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 15:07 IST