हाथियों के हमले में 4 की जान गई! सेल्फी लेते CCL गार्ड को कुचल डाला खौफ

Ramgarh Elephant Attack News: झारखंड के रामगढ़ वन प्रमंडल में हाथियों की झुंड ने चार लोगों की जान ले ली है. मरने वालों में कुजु क्षेत्र में हाथियों के हमले से सावित्री देवी, सानिया देवी, अमूल्य महतो और अमित राजभर शामिल हैं. वहीं इस घटना में दो लोग घायल है. वन विभाग के मुताबिक कुल 42 हाथी कई भागों में बंटे हुए हैं. अबतक 20 घर तबाह हुए हैं. विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम किया है.

हाथियों के हमले में 4 की जान गई! सेल्फी लेते CCL गार्ड को कुचल डाला खौफ