बचपन में ऊंट की लात से कंधे में हुआ था फैक्चर 40 वर्ष की उम्र में डॉक्टरों ने अब ऐसे दिलाई राहत
बचपन में ऊंट की लात से कंधे में हुआ था फैक्चर 40 वर्ष की उम्र में डॉक्टरों ने अब ऐसे दिलाई राहत
धाई देवी ने बताया कि बचपन में ऊंट से लात मारने से कंधे में चोट लगी थी, जिसका इलाज उस समय देसी पहलवान ने किया था. लेकिन हड्डी ठीक से नहीं जुड़ने के कारण कम उम्र में ही कंधे के जोड़ का आर्थराइटिस हो गया. इसकी वजह से पिछले एक-दो वर्ष से कंधे में दर्द रहने लगा व कंधे का मूवमेंट भी कम हो गया था
मुकुल परिहार
जोधपुर. राजस्थान में मेडिकल हब के रूप में उभर रहे जोधपुर के डॉक्टर संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महात्मा गांधी अस्पताल के चिकित्सकों ने नया कारनामा कर दिखाया है. अस्पताल के आर्थोपेडिक विभाग ने जैसलमेर के पिथौराई गांव निवासी 40 वर्षीय धाई देवी की कंधे की रिवर्स शोल्डर रिप्लेसमेंट सर्जरी कर उन्हें राहत दिलाई है.
धाई देवी ने बताया कि बचपन में ऊंट से लात मारने से कंधे में चोट लगी थी, जिसका इलाज उस समय देसी पहलवान ने किया था. लेकिन हड्डी ठीक से नहीं जुड़ने के कारण कम उम्र में ही कंधे के जोड़ का आर्थराइटिस हो गया. इसकी वजह से पिछले एक-दो वर्ष से कंधे में दर्द रहने लगा व कंधे का मूवमेंट भी कम हो गया था. इस कारण वो दर्द से कराह उठी. जिसके बाद चिकित्सकों ने तुरंत उनका उपचार करते हुए उन्हें दर्द से राहत दिलाई. आपके शहर से (जोधपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जोधपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
Mahro Rajasthan | देखिए प्रदेश की प्रमुख खबरें | Rajasthan Big News | Top Headlines | Rajasthan News
Dausa में तेल की अवैध फैक्ट्री का खुलासा, कार्रवाई के दौरान 23 हजार लीटर तेल बरामद | Hindi News
Jhalawar में 28 लाख की लूट का मामला, Madhya Pradesh के व्यापारी से लूट का हुआ खुलासा | Hindi News
Famous Paan: खजूर और तुलसी से तैयार होता है ये पान, 6 महीने तक नहीं होता खराब
Jaipur : कालवाड़ में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट हादसे में 2 कर्मचारियों की मौत, एक का इलाज जारी | up24x7news.com
Sawai Madhopur: CI फूल मोहम्मद हत्याकांड मामला: DSP समेत 30 दोषियों को आजीवन कारावास
Kota के Nanta Mahal School में पैंथर घुसने से हड़कंप, देर रात देखा गया था तेंदुआ | Latest Hindi News
Rajasthan Super 100 | Top News Headlines | Aaj Ki Taaza Khabrein | Top Hindi News | Rajasthan News
20 Minutes 20 Khabar | 20 मिनट में 20 अहम खबरें | Speed News | Top Headlines | up24x7news.com Rajasthan
डकैत केशव गुर्जर और धौलपुर पुलिस में मुठभेड़, 65 राउंड हुई फायरिंग, चंबल के बीहड़ में सर्च ऑपरेशन तेज
Baran News | ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, भीषण हादसे में युवक की मौत | Latest Hindi News राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जोधपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
डॉक्टरों ने उपचार से महिला को किया ठीक
महात्मा गांधी अस्पताल के डॉक्टर हेमंत जैन का कहना है कि जैसलमेर की रहने वाली 40 वर्षीय महिला लंबे समय से अपने दर्द से परेशान थीं. उपचार के दौरान कुछ जांच कराई गई जिसमें एक्स-रे में मरीज के कंधे में बहुत ज्यादा आर्थराइटिस का पता चला. एमआरआई व सीटी स्कैन के बाद उनकी रिवर्स शोल्डर रिप्लेसमेंट सर्जरी प्लान की गई. इस तकनीक में कंधे की बॉल को अंदर की तरफ बना दिया जाता है व सॉकीट बाहर की तरफ कंधे के रिप्लेसमेंट में यह सबसे आधुनिक तकनीक है.
इसमें कंधे की चाल पुनः पूरी आने की सबसे अधिक संभावना रहती है. इस सर्जरी में यूनिट हेड डॉ. किशोर रायचंदानी के नेतृत्व में डॉ. हेमंत जैन, डॉ. नरोत्तम और डॉ. गौरव की टीम ने रिवर्स शोल्डर रिप्लेसमेंट सर्जरी की सर्जरी के बाद मरीज को चार हफ्ते तक आर्म स्लीगं में बांध कर रखा जाएगा. इसके बाद धीरे-धीरे कंधे को व्यायाम करवा कर दो माह में पूरा मूवमेंट करवाया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Jodhpur News, Rajasthan news in hindiFIRST PUBLISHED : November 18, 2022, 18:40 IST