राजस्थान: बेखौफ बदमाशों का जयपुर में तांडव रात को फैलाई दहशत तोड़ डाले कई गाड़ियों के शीशे

Orgy of miscreants in Jaipur: राजधानी जयपुर में बेखौफ हुए बदमाशों ने शहर के पॉश इलाके चित्रकूट में सोमवार रात को जमकर तांडव मचाया. लाठियों से लैस इन बदमाशों लोगों के घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले. बदमाश करीब आधे घंटे तक हंगामा करते रहे.

राजस्थान: बेखौफ बदमाशों का जयपुर में तांडव रात को फैलाई दहशत तोड़ डाले कई गाड़ियों के शीशे
हाइलाइट्सजयपुर के चित्रकूट इलाके में मचाया उत्पातरात को 11 बजे बदमाशों ने दिखाई दबंगईपुलिस पहुंची उससे पहले बदमाश फरार हो गए विष्णु शर्मा. जयपुर. राजधानी जयपुर में बेखौफ बदमाशों (Scoundrels) ने सोमवार रात को जमकर तांडव मचाया. करीब एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने शहर के पॉश माने जाने वाले चित्रकूट इलाके (Chitrakoot area) में चार वाहनों के शीशे तोड़कर उनको क्षतिग्रस्त कर दिया. ये बदमाश हाथों में लाठियों लिए हुए थे और बेखौफ तोड़फोड़ करते रहे. बदमाशों के खौफ के आगे कोई कुछ नहीं बोला. लोगों ने पुलिस को फोन किए लेकिन वह लगा नहीं बताया. बाद में पुलिस जब तक पहुंची तब तक बदमाश वहां से फरार हो चुके थे. जयपुर में इससे पहले भी इस तरह की वारदातें हो चुकी हैं. पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार वारदात चित्रकूट इलाके के विद्युत नगर कॉलोनी में हुई. यहां रात करीब 11 बजे ही पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर बदमाशों ने जमकर हंगामा मचाया. बदमाशों ने विद्युत नगर के महरवाल मार्ग पर एक मकान के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. इसके अलावा एक अन्य मकान और उसके आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले. आधी रात को कॉलोनवासी चित्रकूट थाने पहुंचे बदमाशों कारों के बोनट पर लट्ठ मारे. इससे ये वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. इस घटना से घरों में सो रहे लोगों में दहशत फैल गई. उन्होंने पुलिस को बुलाने के लिए फोन किया तो नंबर ही लगा बताया जा रहा है. कुछ देर बाद पुलिस से संपर्क हुआ. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बदमाश वहां से फरार हो गए. आखिरकार देर रात 12.30 बजे कॉलोनीवासी इकट्‌ठा होकर चित्रकूट थाने पहुंचे और आरोपियों को पकड़ने की मांग की. मकान पर कब्जा खाली कराने के विवाद में उपद्रव कॉलोनीवासियों का कहना है कि जो बदमाश तोड़फोड़ करने आए थे उनमें से कुछ कॉलोनी में ही पिछले लंबे समय से एक मकान को किराए पर लेकर कब्जा करके बैठे थे. दो दिन पहले ही उनसे ही मकान खाली करवाया गया था. संभवतया उन्हीं लोगों ने यह तोड़फोड़ की और उपद्रव मचाया. वहीं एसीपी वैशाली नगर आलोक सैनी का कहना है कि बदमाशों की पहचान की जा रही है. जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ा जाएगा. वहीं वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Crime News, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan policeFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 17:02 IST