मंत्री मदन दिलावर के बयान सियासत या आफत राजनीति का हिस्सा बन चुके हैं

Jaipur News: राजस्थान की राजनीति के चर्चित चेहरे और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता मदन दिलावर के बयान ने एक बार फिर से राहुल गांधी पर बयान देकर सूबे की सियासत गरमा दी है. दिलावर के ये बयान सियासत हैं या फिर पार्टी के लिए आफत है इस पर कई बार चर्चाओं का दौर चल चुका है. लेकिन यह सिलसिला जारी है.

मंत्री मदन दिलावर के बयान सियासत या आफत राजनीति का हिस्सा बन चुके हैं
जयपुर. अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जगप्रसिद्ध राजस्थान की भजनलाल सरकार के फायर ब्रांड नेता मदन दिलावर एक बार फिर से अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं. कट्टर हिन्दूवादी छवि वाले दिलावर ने इस बार राहुल गांधी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने यह बयान राहुल गांधी की ओर से हिन्दुओं को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए दिया. उन्होंने कहा कि चाणक्य ने सही कहा था कि विदेशी महिला के पेट से पैदा व्यक्ति देश का भला नहीं कर सकता. दिलावर ने यह बयान रविवार को अपने झुंझुनूं दौरे के दौरान सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया. उसके बाद कांग्रेस उन पर हमलावर है. दिलावर ने कोई पहली बार इस तरह का विवादित बयान नहीं दिया है. वे गाहे-बगाहे ऐसे शब्द बाण छोड़ते हैं कि बवाल मच जाता है. इससे वे खुद तो विरोधियों के निशाने पर आते ही हैं साथ में अपनी सरकार और पार्टी पर भी विपक्ष को हमलावर होने का मौका दे देते हैं. मुद्दा चाहे हिन्दुत्व का या फिर कांग्रेस का दिलावर ऐसे-ऐसे बयान देते हैं कि सामने वाला तिलमिला उठता है. वे चाहे वे सरकार में हो या नहीं हो उनके विवादित बयान राजस्थान की राजनीति का एक हिस्सा बन चुके हैं. दिलावर के बयान कई बार उनको संकट में डाल देते हैं दिलावर की यह अदा कट्टर हिन्दुत्व की विचारधारा वालों को खूब भाती है लेकिन यह कई बार उनको फंसा भी जाती है. पिछले दिनों उन्होंने आदिसासियों को लेकर बयान दिया था. उस पर जमकर बवाल मचा था. उन्होंने अपने बयान में खुद को हिन्दू नहीं मानने वाले आदिवासी नेताओं का डीएनए चैक करवाने तक की बात कह दी थी. इससे आदिवासी समाज में काफी आक्रोश रहा. वहीं कांग्रेस ने उनसे आदिवासी समाज से माफी मांगने और मंत्री पद इस्तीफा देने की मांग को लेकर सड़क से लेकर विधानसभा तक में जमकर बवाल काटा. मदन दिलावर के विवादित बयानों की फेहरिस्त दिलावर ने शिक्षा मंत्री बनते ही इसी साल की शुरुआत स्कूलों में कुछ छात्राओं के हिजाब पहनने के मामले पर कहा था कि सरकार ‘सरकार’ होती है. उसे आदेशों की पालना कराना आता है. स्कूलों में सभी निर्धारित गणवेश में आना होगा. बीते वर्ष विधानसभा चुनाव से पहले मदन दिलावर ने कांग्रेस अध्यक्ष के हाड़ौती दौरे पर विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि बारां में मल्लिकार्जुन खड़गे नहीं बल्कि उनकी प्रेत आत्मा आ रही है. उन्होंने बारां के लोगों से अपील की है कि वे खड़गे की प्रेत आत्मा से सावधान रहें. साल 2021 में दिलावर ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर हमला बोलते हुए कहा था कि “आरएसएस को अनुशासनहीन संगठन बताने वाले डोटासरा संघ के शौचालय के बाहर खड़े होने लायक भी नहीं हैं.” उसके बाद हाल ही में उन्होंने हाल ही में कोटा में फिर डोटासरा पर हमला बोला था. साल 2021 में दिलावर ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के धारा-370 पर दिए गए एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अब वह जमाना गया जब देश विरोधी ताकतें कुछ भी बोल दिया करती थी. धारा-370 में फेरबदल करने वालों की ऐसी कोशिश करने से पहले हाथ काट दिए जाएंगे. साल 2021 में ही दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन को लेकर भी उनका विवादित बयान सामने आया था. उस समय दिलावर ने आरोप लगाया कि आंदोलन में बैठे किसान रोजना चिकन बिरयानी सहित अन्य लजीज खानों की पार्टियां कर रहे हैं. इससे बर्ड फ्लू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. साल 2021 में ही दिलावर ने एक सरपंच पति से हुए विवाद के बाद अमर्यादित टिप्पणी कर दी थी. उन्होंने कहा कि हां मैं खटीक हूं. हमने बहुत लोगों को ठीक किया है. बकरे काटे हैं. हालांकि उन्होंने बाद में इस मामले में गलती मानी और कहा कि मुझे ऐसा नहीं बोलना चाहिए था. इससे पहले साल 2019 में उन्होंने प्रदेश में रेप की वारदातों को लेकर अटपटा बयान दे दिया था. दिलावर ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए यहां तक कह दिया था कि वर्तमान सरकार दुष्कर्मकर्मियों को संरक्षण देती है. वे यहीं नहीं रूके और बोले कांग्रेस को जिन्होंने वोट दिया है, वो रेपिस्ट हैं. बदमाश और समाजकंटक हैं. दिलावर राजस्थान बीजेपी का बड़ा दलित चेहरा हैं दिलावर राजस्थान बीजेपी में दलित नेता के तौर पर बड़ा चेहरा है. उनके विवादित बयानों की फेहरिस्त बड़ी लंबी है. उनके तीखे तेवर विपक्ष को हमलावर होने के खूब मौका देते हैं. हालांकि वे जब तब अपने बयानों का गलत अर्थ लगाने का आरोप लगाते है तो कई बार सटीक शब्दों में कहते हैं कि कुछ गलत नहीं कहा. उनकी यह साफगोई कई बार पार्टी को उलझन में डाल देती है. उनके इन बयानों पर पार्टी के नेता भी चुप्पी साध लेते हैं या फिर गली निकालकर उनका बचाव करते नजर आते हैं और विपक्ष हल्ला मचाता रह जाता है. Tags: Jaipur news, Madan Dilawar, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 12:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed