एक साथ आओ तो उनकी रूह कांप जाएगीमौलाना तौकीर रजा ने क्‍यों उगला ये जहर

Jaipur News : मुस्लिम धर्मगुरु और इत्तेहाद-ए-मिल्लत परिषद के प्रमुख तौकीर रजा खान ने रविवार को जयपुर में भड़काऊ भाषण देते हुए जमकर जहर उगला. रजा ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि किसी के बाप की औकात नहीं है कि जो हमारी संपत्ति पर कब्जा कर सके. रजा खान ने मुस्लिमों से ताकत दिखाने के लिए दिल्ली आने का आह्वान किया.

एक साथ आओ तो उनकी रूह कांप जाएगीमौलाना तौकीर रजा ने क्‍यों उगला ये जहर
जयपुर. पिंकसिटी जयपुर की फिजाओं में एक बार फिर से भड़काऊ भाषण की गूंज सुनाई दी है. यह भड़काऊ भाषण जयपुर आए इस्लामिक धर्मगुरु तौकीर रजा खान ने दिया है. उन्होंने वक्फ की प्रोपर्टी के मसले को लेकर कहा कि किसी के बाप की औकात नहीं है कि वह हमारी संपत्ति को कब्जा सके. तौकिर रजा ने कहा कि हमारे युवा बुजदिल नहीं है. हमने उनको रोक रखा है. रजा ने कहा जिस दिन हम सड़कों पर आ गए तो आपकी रूह कांप जाएगी. रजा ने कहा हुकूमत हमेशा बेईमान रही है और आज की ज्यादा है. रविवार को जयपुर एक जलसे में शामिल होने आए मुस्लिम धर्मगुरु और इत्तेहाद-ए-मिल्लत परिषद के प्रमुख तौकीर रजा खान यहीं नहीं रुके और समुदाय के युवाओं को लेकर कहा कि हमारे नौजवान बुजदिल नहीं है. हमने उनको रोक रखा है. रजा ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जिस दिन वे कंट्रोल से बाहर हो गए तो उन्हें रोकना तुम्हारे बस में नहीं होगा. रजा ने मुस्लिमों की संख्या पर बोलते हुए कहा कि हमारी संख्या क्यों छिपाते हो? आपको अपनी ताकत दिखानी होगी रजा ने मुस्लिम समाज से आह्वान किया कि अगर आपको अपनी बात मनवानी है तो सभी एकजुट होकर दिल्ली आओ. संसद सत्र शुरू होने वाला है. आकर दिल्ली का घेराव करो. रजा ने तंज कसते हुए कहा कि आपको अपनी बात मनवानी है या नहीं यह आप पर निर्भर करता है. बात तब बनेगी जब आप कोशिश करेंगे. केवल दिखावा करते रहने से कुछ नहीं होगा. रजा ने कहा कि आपको अपनी ताकत दिखानी होगी. बात नहीं बनी तो जिम्मेदारी आपकी होगी उन्होंने कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी इस बात से है कि अल्लाह को गाली दी जा रही है. हम जिसके लिए सबकुछ कुर्बान कर देते हैं उसका अपमान किया जा रहा है. रजा ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि पहले हम तिरंगा लेकर जाएंगे. नहीं माने तो फिर प्रशासन के पास जाएंगे. अगर फिर भी बात नहीं बनी तो जिम्मेदारी आपकी होगी. Tags: Big news, Controversial statement, Tauqeer Raza KhanFIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 14:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed