निवेशकों से धोखाधड़ी: खेतेश्वर अर्बन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी पर ED ने कसा शिकंजा पढ़ें अपडेट
निवेशकों से धोखाधड़ी: खेतेश्वर अर्बन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी पर ED ने कसा शिकंजा पढ़ें अपडेट
Jaipur News: कम निवेश में मोटा मुनाफा देने का लालच देकर को-ऑपरेटिव सोसाइटी द्वारा लोगों के ठगने के खेल का खुलासा हुआ है. दरअसल, सोसाइटी से जुड़े लोगों ने बहुत ज्यादा ब्याज देने का झांसा देकर कई लोगों से लाखों का निवेश तो करा लिया, लेकिन जब परिपक्वता पर जमा धनराशि लौटाने की बारी आई तो सोसाइटी के कर्ता-धर्ता मुकर गए. ईडी मामले की जांच कर रही है.
हाइलाइट्सधोखाधड़ी और निवेश की रकम न लौटाने की 50 से ज्यादा एफआईआर दर्ज कराईजमा राशि की परिपक्वता पर भुगतान मांगा तो सोसायटी संचालकों ने राशि लौटाने किया इंकार
जयपुर. प्रवर्तन निदेशालय ने निवेशकों (Investors) से धोखाधड़ी करने के मामले में मैसर्स खेतेश्वर अर्बन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी (Co-operative society) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने मैसर्स खेतेश्वर अर्बन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी की चल अचल संपत्तियों की जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रवर्तन निदेशालय में सोसायटी और उसके संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी और निवेश की रकम न लौटाने की 50 से ज्यादा एफआईआर दर्ज कराई गई है.
प्रवर्तन निदेशालय ने सोसायटी के संचालकों से जुड़ी 3.51 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्तियों को अटैच कर लिया है. मैसर्स खेतेश्वर अर्बन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा बड़े पैमाने पर निवेशकों को मोटा ब्याज देने के नाम पर निवेश करवाया गया. लेकिन निवेशकों की निवेश की गई राशि को परिपक्वता होने पर भी नहीं लौटाया गया.
जॉब दिलाने का झांसा देकर पटवारी ने शादीशुदा महिला से किया दुष्कर्म, शराब के नशे में चाकू की नोक पर की दरिंदगी आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
ये हैं अनोखे भक्त, अब तक बांट चुके हनुमानजी की 2000 मूर्तियां, आप भी आसानी से मंगवा सकते हैं
Raju Thehat Murder Case: लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी! पढ़ें क्या कहा?
Rajasthan Gangwar News: Raju Thehat की हत्या के पीछे गैंगवॉर की आशंका, मामले की जांच में जुटी पुलिस
OMG: व्हीलचेयर के साथ करते हैं डांस करता है ये दिव्यांग, हैरान कर देंगे स्टंट, देखें- Video
Grand Wedding : पूरे शहर में एक ही चर्चा, किसकी शादी हुई कि दुल्हन की तरह सज गया करौली?
Raju Thehat Murder Case: गैंगस्टर आनंदपाल का बदला है राजू ठेहट की हत्या? NIA करेगी लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ
Breaking News: Rajasthan के सीकर में गैंगस्टर राजू ठेठ की गोली मारकर हत्या, Lawrence Bishnoi का हाथ
गैंगस्टर राजू ठेहट और उसके रिश्तेदार को दिनदहाड़े गोलियों से भूना, दोनों की मौत, तनाव फैला
Raju Thehat Murder Case Video: 4 हमलावर, 50-60 राउंड फायर, Live देखें कैसे मारा राजू ठेहट को
Pratap Singh Khachariawas का बड़ा बयान, 'CM Ashok Gehlot रामराज्य चला रहे हैं' | Latest Hindi News
गोगलाव का मटकी बाजार, इनके हैंडीक्राफ्ट के विदेशी भी दीवाने, जानें कीमत राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
मनी लॉन्ड्रिंग समेत 50 से ज्यादा केस दर्ज
पुलिस के मुताबिक मैसर्स खेतेश्वर अर्बन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के संचालक राजवीर सिंह राजपुरोहित, विक्रम सिंह राजपुरोहित और शैतान सिंह व अन्य के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने प्रिवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मैसर्स खेतेश्वर सोसायटी के संचालकों ने एजेन्टों के जरिए बड़े पैमाने पर निवेशकों की राशि जमा कर ली थी. इसके बाद अधिकांश निवेशकों ने पुलिस को बताया कि जुलाई 2016 में जब सोसायटी में जमा राशि की परिपक्वता होने पर भुगतान मांगा तो सोसायटी संचालकों ने निवेशकों को राशि लौटाने से इंकार कर दिया. निवेशकों के साथ की गई धोखाधड़ी के मामले में राजस्थान पुलिस ने भी पचास से ज्यादा मुकदमे आईपीसी एक्ट में दर्ज किए हैं.
बैंक खातों में जमा 8.50 लाख भी अटैच
राजस्थान पुलिस की चार्जशीट के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय ने मैसर्स खेतेश्वर अर्बन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में पूरे घोटाले की गहनता से जांच की है. जांच के बाद सोसायटी संचालकों के खिलाफ पीएमएलए एक्ट 2002 के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई हुई है. प्रवर्तन निदेशालय ने मैसर्स खेतेश्वर अर्बन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के संचालकों की 3,42, 59, 524 रुपए की अचल संपत्तियां अटैच की है. वहीं बैंक खातों में जमा 8.50 लाख रुपए को भी अटैच किए हैं.
धोखाधड़ी से जुड़े लोगों पर होगी कार्रवाई
प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी सोसायटी संचालकों द्वारा निवेशकों से निवेश के नाम पर हड़पी गई राशि की उच्च स्तरीय जांच कर रहे हैं. ईडी को इस मामले में लाखों रुपये के घोटाले के सूत्र मिले हैं. इसके चलते जल्द ही घोटाले से जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर निवेशकों से धोखाधड़ी करने वाले ग्रुप से जुड़े लोगों की अन्य संपत्तियों को भी जल्द से जल्द जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Jaipur news, Rajasthan policeFIRST PUBLISHED : December 03, 2022, 16:29 IST