जयपुर में भारी बारिश सड़कों पर दिखी समंदर सी लहरें जाम हुआ शहर
जयपुर में भारी बारिश सड़कों पर दिखी समंदर सी लहरें जाम हुआ शहर
Jaipur News : जयपुर में आज एक फिर बारिश ने गदर मचा दिया. पिंकसिटी में सुबह-सुबह करीब तीन से चार घंटे तक हुई बारिश से शहर में बाढ़ जैसे हालात हो गए. मूसलाधार बारिश के कारण शहर की सड़कों पर जमा हुआ पानी समंदर की लहरों तक हिलोरे मार रहा था.
जयपुर. पिंकसिटी जयपुर में आज फिर हुई भारी बारिश ने लोगों को डरा दिया. रात को कई दौर में चली हल्की बारिश के बाद शनिवार को सुबह बारिश ने कोहराम मचा दिया. करीब तीन घंटे हुई मूसलाधार बारिश से पूरी गुलाबीनगरी पानी-पानी हो गई. सड़कों पर भरे पानी में समंदर की भांति उठती लहरों के कारण शहर जाम हो गया. सुबह-सुबह आसमान से पानी इस कदर गिरा कि वह घरों और दुकानों में घुस गया. बारिश के कारण कुछ स्कूलों में छुट्टी कर दी गई. वह बाजार खुल ही नहीं पाए. बारिश से उपजे हालात से निपटने के लिए जयपुर के नए कलेक्टर जितेन्द्र सोनी सुबह ही मैदान में उतर गए.
जयपुर में आज सुबह तक हालात सामान्य थे. हल्की-फुल्की बारिश चल रही थी. लेकिन करीब साढ़े छह बजे के बाद बारिश ने रौद्र रूप धारण कर कर लिया. देखते ही देखते करीब आधे घंटे के भीतर ही जगह-जगह जलभराव होने लगा. उस समय बच्चों के स्कूल जाने का समय था. कुछ बच्चे स्कूलों के लिए निकल गए तो कुछ तैयारी में थे. लेकिन तूफानी बारिश देखकर कई स्कूलों से मैसेज आने लग गए. वहीं कुछ अभिभावक खुद ही अलर्ट मोड पर आ गए. सुबह नौ बजे तक तो सड़कों पर घुटनों-घुटनों तक पानी जमा हो गया.
सैंकड़ों वाहन सड़कों पर फंस गए
मसूलाधार बारिश के कारण सैंकड़ों वाहन सड़कों पर फंस गए. हालात बेकाबू होते देखकर एक दिन पहले पहले ही जयपुर कलेक्टर का पदभार संभालने वाले जितेन्द्र सोनी खुद मैदान में उतर गए. कलेक्टर शहर का जायजा लेने के लिए दौरे पर निकले. वे निचली बस्तियों में गए और पानी निकासी समेत अधिकारियों को अन्य आवश्यक निर्देश दिए. लगातार बारिश होती देखकर जयपुरवासी सहम से गए.
राजस्थान के कई जिलों में चल रहा है भारी बारिश का दौर
राजस्थान में बारिश का यह दौर केवल जयपुर में ही नहीं चल रहा है. बल्कि भरतपुर, अजमेर, टोंक और राजसमंद समेत कई इलाकों में चल रहा है. शनिवार को सुबह तक बीते 24 घंटों के दौरान अजमेर, दौसा, बांसवाड़ा और राजसमंद अति भारी बारिश दर्ज की गई है. वहीं जयपुर, टोंक, दौसा, अजमेर, सवाईमाधोपुर, करौली, नागौर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ में कहीं कहीं भारी वर्षा दर्ज हुई. बांसवाड़ा के लोहारिया में 169 और पाली के रायपुर में 102 एमएम बारिश हुई.
Tags: Heavy raifall, Jaipur news, Rajasthan news, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 15:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed