क्या आप जानते हैं जयपुर में 20 बरसों से है पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का चैम्बर

Jaipur News : देश के प्रधानमंत्री बनने से पहले मनमोहन सिंह राजधानी जयपुर स्थित विकास अध्ययन संस्थान की गर्वनिंग काउंसिल के दो साल चेयरमैन रहे थे. इस संस्थान में बीते 20 साल से मनमोहन सिंह का चैम्बर है. उसे आज तक किसी और को अलॉट नहीं किया गया है.

क्या आप जानते हैं जयपुर में 20 बरसों से है पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का चैम्बर
जयपुर. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुलाबी नगर जयपुर से बेहद गहरा संबंध हैं. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बनने से ठीक पहले तक जयपुर स्थित विकास अध्ययन संस्थान की गर्वनिंग काउंसिल के दो साल चेयरमैन रहे थे. इस संस्थान में आज भी सिंह का चैम्बर यथावत है. इस चैम्बर में लगी उनकी कुर्सी को 20 साल से छेड़ा नहीं गया है. उनकी नेमप्लेट भी यथावत लगी है. यह चैम्बर बीते 20 साल में किसी को नहीं दिया गया है. उनके निधन के बाद यह चैम्बर उनको ही समर्पित कर दिया गया है. मनमोहन सिंह जब 2002 से 2004 तक विकास अध्य्यन संस्थान की गर्वनिंग काउंसिल के चैयरमैन थे तब उनके साथ काम करने वाले कई फेकल्टी और स्टाफ ने उनसे जुड़ी यादों को उनके निधन के बाद आज शेयर किया. जयपुर के झालाना में स्थित विकास अध्ययन संस्थान में उनका चैम्बर आज तक किसी को अलॉट नहीं किया गया है. और तो और चैम्बर की किसी चीज को छेड़ा भी नहीं गया है. चैम्बर में सिंह की तस्वीर लगी हुई है. जयपुर के अस्‍पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें… सहज और सरल स्वभाव हर किसी को अपना बना लेते थे सिंह के साथ काम कर चुके लोग उनके व्यक्तित्व के जबर्दस्त कायल हैं. सिंह के साथ बतौर फैकल्टी काम कर चुके डॉ. मोतीलाल महा मल्लिक कहते हैं वे बिरले व्यक्तित्व के धनी थे. उनका सहज और सरल स्वभाव हर किसी को अपना बना लेते थे. वे पद नहीं देखकर बात नहीं करते थे. वे ऑफिस के पियॉन से भी उतनी ही आत्मयिता से बात करते थे जितनी एक अधिकारी से. वे कभी इस बात का अहसास नहीं होने देते हैं थे बाकी लोग उनसे कम हैं. Manmohan Singh News: मनमोहन सिंह का राजस्थान से रहा है गहरा नाता, राजनीति की अंतिम पारी यहीं से खेली थी सिंह राजस्थान से राज्यसभा के सांसद भी रहे थे महा मल्लिक कहते हैं कि मनमोहन सिंह के बाद काउंसिल के जितने भी चैयरमेन बने उनमें से किसी को भी ये चैंबर नहीं दिया गया. अब ये चैम्बर मनमोहन सिंह को ही समर्पित रहेगा. उल्लेखनीय है कि मनमोहन सिंह ने राजनीति की अपनी अंतिम पारी भी राजस्थान से खेली थी. वे 2019 में राजस्थान से राज्यसभा के सांसद चुने गए थे. Tags: Big news, Dr. manmohan singh, Manmohan singhFIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 16:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed