नकली लेडी इंस्पेक्टर ने किया असली पुलिस को चक्करघनी नाम तो आपने सुना ही होगा

Jaipur News: जयपुर पुलिस को एक ऐसी फर्जी लेडी थानेदार की तलाश है जो उसकी ही मांद में रहकर उसे चक्करघनी कर गई. यह फर्जी सब इंस्पेक्टर है मोना बुगालिया उर्फ मूली. पुलिस उसकी तलाश में दिन रात जुटी है. लेकिन मोना है कि हाथ ही नहीं आ रही है. पढ़ें पूरी कहानी.

नकली लेडी इंस्पेक्टर ने किया असली पुलिस को चक्करघनी नाम तो आपने सुना ही होगा
विष्णु शर्मा. जयपुर. राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर वीडियो रील्स बनाकर चर्चाओं में आई फर्जी थानेदार मोना बुगालिया उर्फ मूली की अब कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है. गत 10 महीनों से पुलिस को मोना की तलाश है. पुलिस गिरफ्त से बचने के लिए मोना जयपुर में किराए का कमरा छोड़ किसी और जगह छिपकर असली पुलिस से लुकाछिपी का खेल खेल रही है. मोना के किराए के कमरे में हाल ही में 5 घंटे चले पुलिस के सर्च ऑपरेशन में 7 लाख रुपये नकद और पुलिस की 3 वर्दियां मिली थी. हाल ही में फर्जी थानेदार मूली उर्फ मोना बुगालिया फिर से तब चर्चाओं में आई जब शास्त्री नगर थानाप्रभारी दलबीर सिंह फौजदार ने इस मामले में कोर्ट से सर्च वारंट लिया. उनकी अगुवाई में पुलिस टीम ने मेजर शैतान सिंह कॉलोनी में मोना बुगालिया के कमरे पर सर्च कार्रवाई की. उसमें मोना के कमरे से करीब 7 लाख रुपये नकद बरामद हुए. इसके अलावा पुलिस की तीन वर्दियां मिली. उन पर मोना बुगालिया का नाम लिखा था. इसके अलावा कई ऐसे प्रश्न पत्र भी मिले जो कि राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर से सॉल्व करवाए गए थे. प्रशिक्षु थानेदारों के साथ वक्त बिताती थी जानकारी के अनुसार देश के टॉप पुलिस ट्रेनिंग सेंटर राजस्थान पुलिस अकादमी में पिछले साल मोना बुगालिया सब इंस्पेक्टर की यूनिफॉर्म पहनकर नजर आने लगी थी. इस दौरान वह आरपीए में ट्रेनिंग कर रहे प्रशिक्षु थानेदारों के साथ रहती थी. उनके साथ कई कई घंटे वक्त बिताती थी. असली ट्रेनी प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर के बैच में उसका नाम नहीं था. पूछने पर वह पिछले बैच की चयनित एसआई होने की जानकारी देती थी. असली थानेदारों को हुआ नकली पर संदेह तो खुला पूरा मामला थानाप्रभारी दलबीर सिंह फौजदार के मुताबिक ट्रेनिंग के दौरान ही मूली उर्फ मोना बुगालिया की कुछ ट्रेनी एसआई से अनबन होने लगी. तब असली थानेदारों को मोना की बातों पर शक होने लगा. उन्होंने मोना पर संदेह जताते हुए आरपीए के प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी. पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे असली थानेदारों की सूचना पर आरपीए प्रबंधन ने जब गोपनीय जांच की गई तो सामने आया कि मोना उर्फ मूली बुगालिया का राजस्थान पुलिस में चयन हुआ ही नहीं था. ऐसे में आरपीए के रिजर्व इंस्पेक्टर की तरफ से मोना के खिलाफ धोखाधड़ी, पुलिस वर्दी का दुरुपयोग और अन्य धाराओं में शास्त्री नगर थाने में केस दर्ज करवाया गया. उसमें लंबे समय से जांच प्रक्रियाधीन थी. अब सर्च कार्रवाई कर पुलिस यूनिफॉर्म और नकदी बरामद की गई है. नागौर की रहने वाली है मोना उर्फ मूली पुलिस पड़ताल में सामने आया कि मोना बुगालिया का असली नाम मूली है. वह नागौर जिले में एक गांव की रहने वाली है. जयपुर में कब आई. यहां किसकी मिलीभगत से वह आरपीए जैसे संस्थान में फर्जी थानेदार बनकर लंबे वक्त तक ट्रेनिंग के दौरान रही. इसकी पड़ताल भी मोना के पकड़े जाने पर होगा. फिलहाल मोना के खिलाफ पुलिस को सर्च कार्रवाई में पर्याप्त सबूत मिल गए हैं. इसलिए माना जा रहा है कि या तो मोना जल्द ही खुद सरेंडर कर देगी या फिर उसकी तलाश में जुटी पुलिस जल्द उसे पकड़कर सलाखों के पीछे डाल देगी. Tags: Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan policeFIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 15:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed