यूजीसी नेट परीक्षा कौन दे सकता है क्या इसे पास करके सरकारी नौकरी मिलती है
यूजीसी नेट परीक्षा कौन दे सकता है क्या इसे पास करके सरकारी नौकरी मिलती है
UGC NET 2024: 18 जून को हुई यूजीसी नेट परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. 9 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को यूजीसी नेट 2024 परीक्षा की नई डेट का इंतजार है. इसी बीच कई लोग यह भी जानना चाहते हैं कि यूजीसी नेट परीक्षा कौन दे सकता है, इसके फायदे क्या हैं और क्या इससे सरकारी नौकरी मिल सकती है.
नई दिल्ली (UGC NET 2024). 18 जून, 2024 को भारत के 317 शहरों में 1205 एग्जाम सेंटर्स पर यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित करवाई गई थी. जून सत्र की इस परीक्षा में 9,08,580 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. यूजीसी नेट पेपर लीक होने की वजह से इसे रद्द करने का फैसला लिया गया है. एनटीए जल्द ही यूजीसी नेट 2024 की नई डेट घोषित करेगा. बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा के जरिए यूनिवर्सिटी व कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की पात्रता तय की जाती है.
नीट यूजी पेपर लीक मामला अभी थमा भी नहीं था कि यूजीसी नेट सुर्खियों में आ गया (UGC NET Exam 2024). देश के दो बड़े पेपर लीक होने से एनटीए की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो गए हैं (UGC NET Paper Leak). इसी बीच लोग यूजीसी नेट के बारे में जानने को लेकर उत्सुक नजर आ रहे हैं. जानिए यूजीसी नेट परीक्षा कौन दे सकता है, करियर में इसके फायदे क्या हैं, आगे कहां नौकरी मिलेगी, क्या सरकारी नौकरी भी हासिल की जा सकेगी.. जैसे कुछ सवालों के जवाब.
What is UGC NET: यूजीसी नेट क्या है?
यूजीसी का फुल फॉर्म विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन) है. वहीं, नेट का फुल फॉर्म राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) और जेआरएफ का जूनियर रिसर्च फेलोशिप है. यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा प्राइवेट व सरकारी नौकरी और विविध करियर ऑप्शंस का गेटवे है. यूजीसी नेट जेआरएफ एग्जाम की रूपरेखा यूजीसी तैयार करता है. इस परीक्षा का आयोजन NTA (National Testing Agency) द्वारा किया जाता है.
यह भी पढ़ें- नीट यूजी परीक्षा की तैयारी किस क्लास से शुरू करें?
UGC NET JRF: क्या यूजीसी नेट और जेआरएफ अलग हैं?
यूजीसी नेट परीक्षा साल में 2 बार होती है- जून और दिसंबर. बता दें कि नेट और जेआरएफ, दोनों के लिए परीक्षा एक ही होती है लेकिन कटऑफ अलग-अलग होती है. नेट क्वॉलिफाई करने वालों में से टॉप 6% की मेरिट में आने वाले अभ्यर्थी Junior Research Fellowship के योग्य माने जाते हैं. जेआरएफ क्रैक करने वाले कैंडिडेट्स को रिसर्च करने के साथ ही सरकार की तरफ से हर महीने स्कॉलरशिप भी मिलती है. जो कैंडिडेट्स सिर्फ नेट परीक्षा पास करते हैं, उन्हें स्कॉलरशिप की सुविधा नहीं मिलती है.
UGC NET JRF परीक्षा क्यों होती है?
विभिन्न यूनिवर्सिटी व कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए व पीएचडी में एडमिशन हासिल करने के लिए यूजीसी नेट परीक्षा पास करना जरूरी है. कई सरकारी नौकरियों और प्राइवेट जॉब्स में भी नेट क्वॉलिफाइड कैंडिडेट्स को महत्व दिया जाता है. वहीं, जेआरएफ पास करने वालों को उनकी पसंद के टॉपिक पर रिसर्च करने का मौका मिलता है. इन्हें 2 सालों तक हर महीने मोटी रकम दी जाती है. कई संस्थाएं JRF Qualified की वैकेंसी भी निकालती हैं.
यह भी पढ़ें- 6 महीने में 4 पेपर लीक, 1 करोड़ से ज्यादा कैंडिडेट्स, अब कब होगी परीक्षा?
UGC NET Eligibility Criteria: यूजीसी नेट परीक्षा कौन दे सकता है?
अगर आप असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं या जेआरएफ उत्तीर्ण करके रिसर्च की फील्ड में जाना चाहते हैं तो आपको इन दोनों का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पता होना चाहिए.
यूजीसी नेट परीक्षा देने के लिए कैंडिडेट के पास किसी भी विषय में मास्टर्स यानी पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. पीजी फाइनल ईयर या लास्ट सेमेस्टर वाले भी नेट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए कोई उम्र सीमा (UGC NET Age Limit) तय नहीं की गई है.
JRF Eligibility: जूनियर रिसर्च फेलोशिप एग्जाम देने के लिए कैंडिडेट की अधिकतम उम्र 32 वर्ष (जनरल कैटेगरी के लिए) होनी चाहिए. इसमें ओबीसी, एससी, एसटी समेत अन्य आरक्षित वर्गों के कैंडिडेट्स को उम्र में 3 से 7 साल तक की छूट दी जाती है.
यह भी पढ़ें- यूपी, दिल्ली, बिहार.. कब तक बंद रहेंगे स्कूल? समर वेकेशन पर देखें अपडेट
UGC NET Exam Pattern: यूजीसी नेट पेपर पैटर्न क्या है?
यूजीसी नेट परीक्षा में दो पेपर होते हैं. पेपर 1 और पेपर 2, दोनों का सिलेबस अलग है. इसे आप ugcnet.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं. जानिए यूजीसी नेट परीक्षा पैटर्न-
1- यूजीसी नेट प्रश्न पत्र सिर्फ 2 भाषाओं में मिलता है, अंग्रेजी और हिंदी.
2- यूजीसी नेट पेपर 1 और पेपर 2, दोनों में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाते हैं.
3- UGC NET परीक्षा के लिए 3 घंटे मिलते हैं और पेपर कुल 300 अंकों के होते हैं (UGC NET Marking Scheme).
4- यूजीसी नेट पेपर 1 में 100 मार्क्स के 50 सवाल और पेपर 2 में 200 मार्क्स के 100 सवाल पूछे जाते हैं.
5- दोनों प्रश्नपत्रों में हर सही जवाब के लिए कैंडिडेट को 2 मार्क्स दिए जाते हैं.
6- गलत जवाब के लिए निगेटिव मार्किंग नहीं की जाती है.
UGC NET Benefits: यूजीसी नेट के फायदे क्या हैं?
यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा पास करके नौकरियों की लाइन लग सकती है (UGC NET Jobs). इससे करियर में आगे बढ़ने का अवसर मिलता है. जानिए यूजीसी नेट परीक्षा पास करके करियर ऑप्शन-
1- असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor Jobs)- यूजीसी नेट पास करके असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं. नेट परीक्षा के जरिए असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की पात्रता प्रदान की जाती है. नेट क्वॉलिफाई करके पीएचडी पूरी कर सकते हैं. फिर विभिन्न यूनिवर्सिटी व कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आप चाहें तो कोचिंग संस्थानों में नेट परीक्षा के अभ्यर्थियों को भी पढ़ा सकते हैं.
2- जेआरएफ (JRF)- जेआरएफ यानी जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए भी यूजीसी नेट परीक्षा के जरिए सेलेक्शन किया जाता है. जेआरएफ के लिए चयनित कैंडिडेट्स को सरकार की तरफ से फेलोशिप पूरी करने के लिए मासिक स्टाइपेंड दिया जाता है. बता दें कि 2 सालों तक 37,000 प्रति माह स्टाइपेंड मिलता है. फिर सीनियर रिसर्च फेलोशिप के लेवल तक पहुंचने पर 42000 रुपये स्टाइपेंड दिया जाता है.
3- सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri)- यूजीसी नेट पास करके सरकारी नौकरी भी हासिल कर सकते हैं. पब्लिक सेक्टर की कई कंपनियां यूजीसी नेट स्कोर के आधार पर अपने यहां योग्य कैंडिडेट को सरकारी नौकरी देती हैं. इनमें इंडियन ऑयल, भेल, एनटीपीसी, पीजीसीआईएल, ओएनजीसी समेत कई कंपनियां शामिल हैं.UGC NET 2024, UGC NET 2024 Paper Leak, UGC NET Exam 2024, UGC NET Paper Leak, UGC NET JRF, UGC NET Eligibility Criteria, UGC NET Age Limit, JRF Eligibility, UGC NET Exam Pattern, ugcnet.nta.ac.in, ugcnet nta ac in, UGC NET Benefits, Assistant Professor Jobs, Sarkari Naukri, यूजीसी नेट, यूजीसी नेट पेपर लीक, यूजीसी नेट परीक्षा, सरकारी नौकरी
Tags: Competitive exams, Sarkari Naukri, Ugc, University ExamsFIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 07:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed