DGCA का बड़ा फैसला: स्पाइसजेट की 50 फीसदी फ्लाइट पर 8 हफ्तों के लिए लगाया बैन जानें वजह

DGCA ने स्पाइसजेट की 50 फीसदी फ्लाइट पर लगाया बैन: स्पाइसजेट की ओर से लगातार किये जा रहे नियमों के उल्लंघन के बाद डीजीसीए ने बड़ा कदम उठाते हुये उसकी 50 फीसदी उड़ानों पर आगामी 8 हफ्तों के लिए रोक (Ban imposed on SpiceJet flights) लगा दी है. जयपुर से स्पाइसजेट की 11 फ्लाइट्स उड़ान भरती हैं. लेकिन उनमें से तीन-चार फ्लाइट्स नियमित तौर पर रद्द होती रहती हैं.

DGCA का बड़ा फैसला: स्पाइसजेट की 50 फीसदी फ्लाइट पर 8 हफ्तों के लिए लगाया बैन जानें वजह
जयपुर. स्पाइसजेट को लेकर DGCA ने कड़ा कदम उठाते हुए उसकी 50 प्रतिशत उड़ानों पर 8 हफ्तों के लिए रोक (Ban imposed on SpiceJet flights) लगा दी है. यानि देशभर में अगले 8 हफ्तों तक स्पाइसजेट की आधी फ्लाइट ही उड़ान भर सकेंगी. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) से अलग अलग शहरों के लिए स्पाइसजेट की 11 फ्लाइट का शिड्यूल है. लेकिन इस रोक से पहले भी यहां से स्पाइसजेट की फ्लाइट्स लगातार रद्द हो रही है. इसलिए 11 होने के बावजूद 7 से 8 फ्लाइट ही रोजना उड़ान भर रही है. स्पाइसजेट पर DGCA ने ये कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि वह लगातार नियमों का उल्लंघन कर रही थी. कई ऐसे मामले सामने आए जिनमें यात्रियों की जान जाते जाते बची. कुछ इमरजेंसी लैंडिंग का गवाह जयपुर एयरपोर्ट भी बना. इसकी शुरुआत हुई पटना एयरपोर्ट से हुई जहां स्पाइसजेट के विमान के एक हिस्से में आग लग गई थी और उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी. जयपुर से स्पाइसजेट की 11 फ्लाइट्स उड़ान भरती है इस घटना के बाद जो जैसे ऐसे मामलों की बाढ़ ही आ गई. जयपुर एयरपोर्ट से स्पाइसजेट की फ्लाइट्स का शेड्यूल को देखें तो यहां से इसकी 11 फ्लाइट उड़ान भरती हैं. लेकिन पिछले काफी समय से मुंबई, धर्मशाला और अमृतसर जाने वाली फ्लाइट रेगुलर रद्द हो रही है. मजे की बात ये है कि इन तीनों फ्लाइट्स में बुकिंग तो ले ली जाती है लेकिन रोज रद्द भी कर दिया जाता है. इस वजह से रोजाना एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. लगातार ऐसा होने से अब यात्री झल्लाने लग गये हैं. कारण बताओ नोटिस जारी करके की कार्रवाई DGCA ने स्पाइसजेट को पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया. उसके बाद एक्शन लेते हुए बैन की कार्रवाई की. जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट पर बैन का ज्यादा असर इसलिए नजर नहीं आया क्योंकि यहां बिना बैन के ही फ्लाइट्स रोज रद्द हो रही है. स्पाइसजेट की उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स की संख्या फिलहाल 5 से 7 के बीच है. जून से जुलाई के पीरियड में कम से कम 8 ऐसे मामले सामने आए हैं जब यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ होते होते बचा. DGCA ने सुरक्षा मानकों पर खरा ना उतरने के चलते ये कदम उठाया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jaipur Airport, Jaipur news, Rajasthan news, SpicejetFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 16:39 IST