राजस्थान: बीजेपी 1 दिसंबर से करेगी गहलोत सरकार पर बड़ा अटैक जेपी नड्डा आएंगे यह होगी रणनीति
राजस्थान: बीजेपी 1 दिसंबर से करेगी गहलोत सरकार पर बड़ा अटैक जेपी नड्डा आएंगे यह होगी रणनीति
BJP to be big attack on Ashok Gehlot government: बीजेपी राजस्थान में अब अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ आक्रामक होकर मैदान में उतरेगी. इसके लिए बीजेपी आगामी 1 दिसंबर से प्रदेशभर में जन आक्राेश यात्रा का शुभारंभ करेगी. इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर आएंगे.
हाइलाइट्सराजस्थान में बीजेपी की गहलोत सरकार के खिलाफ बड़ी तैयारीबीजेपी आगामी 1 दिसंबर से प्रदेशभर में शुरू करेगी जन आक्रोश यात्रायात्रा के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर से रवाना करेंगे 51 रथ
जयपुर. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot government ) के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंकने वाली बीजेपी (BJP) ने अपनी जन आक्रोश यात्रा (Jan Aakrosh Yatra) का रोडमैप जारी कर दिया है. बीजेपी आगामी एक दिसंबर को अपनी जनाक्रोश यात्रा का आगाज करेगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर से 51 जन आक्रोश रथों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना करेंगे. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने दावा किया है कि जन आक्रोश यात्रा गहलोत सरकार में त्राहिमाम कर रही जनता के मुददों को मुखरता से आवाज देकर इस सरकार की नींव हिला देगी.
बीजेपी इस दौरान राजस्थान में आम जनता से सीधा संवाद करेगी. तय रणनीति के मुताबिक बीजेपी प्रदेशभर में 20 हजार जनसभाएं करेगी. जन आक्रोश की ये जनसभाएं 14 से 20 दिसंबर होंगी. पार्टी ने जनाक्रोश यात्रा के जरिये दो करोड़ लेागों तक सीधे जुड़ने का ऐलान किया है. जन आक्रोश रथों के साथ शिकायत पेटिका भी होगी. जनता से मिलने वाली शिकायतों का पार्टी संकलन करेगी और फिर उन मुददों को घोषणा-पत्र में शामिल किया जायेगा. जन आक्रोश यात्रा का थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया गया है.
मिस्ड कॉल के जरिए भी आम जनता को पार्टी से जोड़ेगी
बीजेपी ने मिस्ड कॉल के जरिए भी आम जनता को पार्टी से जोड़ने का ऐलान किया है. इसके लिए बाकयदा नंबर जारी कर दिया गया है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने आरोप लगाया कि राज्य के इतिहास में अब तक इतनी नाकारा, अराजक और भ्रष्ट सरकार किसी ने नहीं देखी. राज्य में स्वान नवजात के शव नोचते हैं. जयपुर में अबला की रोटी मांगते हुए अस्मत लूट ली जाती है. महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. न वो अस्पताल, न घर और न ही स्कूल में महफूज हैं. भरतपुर में 3 सगे भाइयों को मार डाला गया. पुजारियों को जलाया जा रहा है. जन घोषणा-पत्र के वादे इस सरकार ने निभाए नहीं. आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
Morning Headlines | सुबह की सभी बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Top Headlines | 28 November 2022
Morning Headlines | सुबह की सभी बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Top Headlines | 28 November 2022
Jan Aakrosh Rally को लेकर Satish Poonia करेंगे चर्चा, 1 दिसंबर को हरी झंडी दिखाएंगे JP Nadda
Bharat Jodo Yatra : इंदौर की सफाई देखकर राहुल गांधी हुए खुश, सफाईकर्मियों और जनता को बधाई दी
पिता ने ही कर डाला अपनी 14 साल की बेटी की अस्मत का सौदा, 4 लाख में बेचा, खरीददार ने की दरिंदगी
Rajasthan Winter Update: मरुधरा में बढ़ने लगा सर्दी का कहर, कई जिलों में ठंड का प्रकोप | Hindi News
Jaipur Heritage Nagar Nigam में अब गुटबाजी, पार्षदों का विधायकों पर नहीं रहा भरोसा | Hindi News
बेकाबू कंटेनर ने बाइक सवार को कुचला, 1KM तक घसीटता हुआ ले गया, देखकर लोगों की कांप गई रूह
Jaipur News | हजारों के झुंड में मानसागर झील पार पहुंच रहे प्रवासी पक्षी | Latest Hindi News
बयानबाजी पर Jairam Ramesh का बड़ा बयान, कहा- "Pilot और Gehlot दोनों की Congress को जरुरत है"
Suprabhat Rajasthan | सुबह की सभी बड़ी खबरें | Latest Hindi News | Top News | 28 November 2022 राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
पूनिया का आरोप सरकार अब भी 99 के फेर में है
पूनिया ने गहलोत सरकार पर आरोपी की झड़ी लगाते हुए कहा कि 1500 दिन हो गए किसानों की कर्जमाफी नहीं हुई. किसानों को आत्महत्याएं करनी पड़ी. उनकी जमीनें कुर्क हुई हैं. 70 लाख अभ्यर्थियों ने नौकरी के लिए एक्जाम दिया लेकिन सरकार एक लाख से ज्यादा नौकरी नहीं दे पाई. रीट की चीट ने प्रदेश के युवाओं को झकझोर कर रख दिया. पेपर तब लीक होते हैं जब सरकार वीक होती है. सरकार अब भी 99 के फेर में है. बिजली की कीमतें बढ़ा दी गई. अस्पताल और स्कूल हाल बेहाल हैं. पूनिया ने दावा किया कि बीजेपी आम जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी और अगले साल भारी बहुमत से सरकार बनाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Ashok Gehlot Government, BJP Congress, Jaipur news, Rajasthan news, Satish PooniaFIRST PUBLISHED : November 28, 2022, 10:56 IST