लव मैरिज के 5 साल बाद पति बना हैवान पत्नी और मासूम बेटे को दी दर्दनाक मौत
लव मैरिज के 5 साल बाद पति बना हैवान पत्नी और मासूम बेटे को दी दर्दनाक मौत
Hanumangarh News : हनुमानगढ़ जिले में एक शख्स ने लव मैरिज के पांच साल बाद अपनी पत्नी और पांच महीने के मासूम बेटे पर चाकू से ताबड़तोड़ वारकर उनकी हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी खून से सने कपड़े ही पहनकर फरार हो गया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
हनुमानगढ़. हनुमानगढ़ में प्यार के बाद नफरत की बड़ी और खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स ने लव मैरिज के पांच साल बाद अपनी उसी पत्नी को चाकू से गोद डाला जिसे वह दिलो जान से चाहता था. इसके साथ ही उसने अपने पांच महीने के मासूम बेटे को भी मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद आरोपी बेखौफ तरीके से खून से सने कपड़े पहनकर घूमता. दिल को दहला देने वाली यह वारदात सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के अनुसार यह वारदात हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाना इलाके में रविवार को दोपहर में सामने आई है. इलाके के हाथीपुरा बास गांव में प्रेम नाम के शख्स ने अपनी पत्नी राधिका और पांच माह के बेटे को मौत के घाट उतार दिया. प्रेम ने पत्नी और बेटे पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए इससे उन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस वारदात में प्रेम के कपड़े खून सन गए. प्रेम इसकी परवाह किए बैगर ही उन कपड़ों को पहने हुए वहां से भाग गया.
शवों के हालात देखकर पुलिस भी रह गई सन्न
बाद में उन्हीं कपड़ों में घूमता रहा. वारदात की सूचना मिलते ही हाथीपुरा बास गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहां के हालात और राधिका तथा उसके बेटे के शवों को देखकर पुलिस भी सन्न रह गई. पुलिस ने शवों को वहां से उठवाया और स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया है.
खून से सने कपड़े पहने गोगामेड़ी इलाके में घूम रहा था आरोपी
वारदात करने के बाद प्रेम भागकर गोगामेड़ी थाना इलाके में पहुंच गया. वह वहां खून से सने कपड़े पहनकर ही इधर उधर घूम रहा था. उसी गोगामेड़ी थाने में कार्यरत हेड कांस्टेबल प्रवीण की उस पर नजर पड़ गई. प्रवीण ने जब प्रेम को खून से सने कपड़े पहने देखा तो उसे शक हुआ. उसने प्रेम को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की. प्रवीण ने जब थोड़ी सख्ताई दिखाई तो प्रेम ने पूरी कहानी उसके सामने उगल दी.
हेड कांस्टेबल की तत्परता से पकड़ा गया आरोपी
इस पर हेड कांस्टेबल प्रवीण ने तत्काल भादरा पुलिस को सूचित किया. सूचना पर भादरा पुलिस गोगामेड़ी पहुंची और प्रेम को गिरफ्तार कर लिया. हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस प्रेम का बैकग्राउंड खंगाल रही है. उसी में यह सामने आया कि राधिका उसकी दूर के रिश्ते में बहन लगती थी. फिर भी दोनों ने लव मैरिज की थी. लेकिन ऐसा क्या हो गया कि उसने अपनी पत्नी और बेटे की एक साथ जान ले ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
Tags: Big crime, Big news, Crime News, Murder caseFIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 15:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed