यारी पर भारी पड़ा भाड़ा दो दोस्तों ने मिलकर तीसरे दोस्त को मार दी गोली और
यारी पर भारी पड़ा भाड़ा दो दोस्तों ने मिलकर तीसरे दोस्त को मार दी गोली और
Dholpur News: धौलपुर में करीब 23 दिन पहले मिली एक युवक की अधजली लाश का पुलिस ने राज खोल दिया है. युवक की हत्या उसके ही दो दोस्तों ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में गोली मारकर की थी. बाद में सबूत मिटाने के लिए शव को धौलपुर में लाकर जला दिया.
हरवीर शर्मा.
धौलपुर.धौलपुर जिले के मनिया थाना इलाके में परसोदा के अड्डा के पास बीते 5 जून को मिली अधजली लाश के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. यह हत्या टैक्सी के भाड़े के विवाद को लेकर की गई थी. हत्या मृतक के दो दोस्तों ने ही की थी. युवक की हत्या उत्तर प्रदेश के मथुरा में की गई थी. उसके बाद सबूत मिटाने के इरादे से शव को राजस्थान के धौलपुर जिले के मनिया इलाके में लाकर कूड़े में फेंककर जला दिया गया था. लेकिन शव पूरा नहीं जल पाया था .
मनिया थानाप्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने बताया 5 जून की सुबह परसोदा के अड्डा के पास अधजली हालत में एक व्यक्ति का शव मिला था. शव की शिनाख्त नहीं हो पर उसे कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था. यह मामला पुलिस के लिए बेहद चुनौतीभरा था क्योंकि मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। इस पर पुलिस ने उसका अंतिम संस्कार करवा दिया था. उसके बाद पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी.
यूपी के नंबर की कार ट्रेस होने से मिला सुराग
काफी प्रयासों के बाद मथुरा नंबर की एक कार सीसीटीवी फुटेज में ट्रेस हुई. कार का नंबर ट्रेस कर पुलिस ने मथुरा पुलिस से संपर्क साधा. वहां पता चला कि मथुरा जिले के जैत थाने में रिंकू अग्रवाल नाम के एक शख्स के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. रिंकू की मां सरोज अग्रवाल ने पवन धोबी और उस्मान खान पर उसके अपहरण का आरोप लगाया था. इस पर पुलिस मुखबिर तंत्र के सहयोग पवन तक पहुंची. उससे कड़ाई से हुई पूछताछ में पूरा मामला साफ हो गया.
गोली मारकर की गई थी हत्या
जांच में सामने आया कि पवन और उस्मान ने मिलकर रिंकू अग्रवाल को गोली मार दी थी. बाद में उसके शव को मनिया थाना इलाके में लाकर जला दिया. पुलिस ने पवन को गिरफ्तार कर लिया. हत्या के बाद शव को लाने के लिए काम में ली गई को कार को भी बरामद कर जब्त कर लिया है. हत्याकांड का दूसरा आरोपी उस्मान खान अभी फरार है. पुलिस उसकी पुलिस तलाश कर रही है.
यह थी हत्या की वजह
थानाप्रभारी नरेश शर्मा ने बताया रिंकू अग्रवाल, पवन धोबी और उस्मान खान तीनों दोस्त दिल्ली में रहकर टैक्सी भाड़े पर चलवाते थे. करीब 1 महीने पहले टैक्सी भाड़े को लेकर उनमें विवाद हो गया था. भाड़े के विवाद को लेकर पवन धोबी और उस्मान खान ने रिंकू अग्रवाल की हत्या की साजिश रची. 4 जून को मथुरा में रिंकू अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद आरोपी पवन और उस्मान लाश को कार में डालकर धौलपुर की तरफ लाए.
पुलिस हत्या के दूसरे आरोपी की कर रही है तलाश
बाद में आधी रात को लाश को मनिया इलाके के परसोदा के अड्डा के पास खेत में पटक दिया और कूड़े से आग लगाकर जला दिया. लेकिन शव पूरा जल नहीं पाया. लिहाजा 5 जून को सुबह ग्रामीणों ने अधजला शव देखकर पुलिस को सूचना दी. उसके बाद यह वारदात सामने आई. हत्या का दूसरा आरोपी उस्मान खान अभी फरार है. इसके संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है.
Tags: Dholpur news, Murder case, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 10:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed