लखनऊ. अपना खुद का घर लेने का सपना हर किसी का होता है. अपना आशियाना खरीदने के लिए कई बार लोग तमाम तरह की योजनाओं को ढूंढते हैं. अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. अगर आप राजधानी लखनऊ में आशियाने का सपना देख रहे हैं, तो एलडीए कुछ अच्छे विकल्प देने जा रहा है. लखनऊ विकास प्राधिकरण अपने चार प्रमुख अपार्टमेंटों में बिना बिके पड़े 385 फ्लैटों की कीमत 12 प्रतिशत तक घटाने जा रहा है. इसके लिए तीन जुलाई को बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा. बोर्ड की मंजूरी के बाद एक फ्लैट की कीमत अधिकतम 6.50 लाख रुपये तक कम हो जाएगी.
जिन अपार्टमेंटों के फ्लैटों की कीमत घटाई जाएगी, उनमें रश्मिलोक, श्रवण, अनुभूति और सृजन शामिल हैं. रश्मिलोक और श्रवण कानपुर रोड पर हैं तो अनुभूति अलीगंज और सृजन अपार्टमेंट जानकीपुरम में है. दूसरे अपार्टमेंटों के मुकाबले इनके फ्लैटों की उतनी डिमांड एलडीए को नहीं मिल रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह एलडीए के ही आसपास के अपार्टमेंटों में फ्लैटों की कीमत इनके मुकाबले कम होना है.
टू बीएचके को 4 बीएचके बनाने की छूट
एलडीए ने खरीदारों को दो टू बीएचके फ्लैट खरीदकर उन्हें फोर बीएचके बनाने की भी छूट दे दी है. यदि कोई टू बीएचके में रहता है और उसके पास का टू बीएचके फ्लैट खाली हैं तो खरीदने के बाद उसकी दीवार को तोड़कर एक में मिला सकता है. ऐसे फ्लैट ”पहले आओ, पहले पाओ” योजना में खरीद सकते हैं. फ्लैट की कीमत किस्तों में देने की भी सहूलियत मिलेगी.
अभी इतनी है फ्लैटों की कीमत
रश्मिलोक वन बीएचके 49 लाख रश्मिलोक टू बीएचके 58 लाख रश्मिलोक थ्री बीएचके 72 लाख श्रवण थ्री बीएचके 47.37 लाख अनुभूति टू बीएच के 27.50 लाख. सृजन टू बीएचके 40.00 लाख.
Tags: Local18, Lucknow city, Own flatFIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 10:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed