राजस्थान: बदमाशों ने DSP पर दागी गोलियां पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर दबोचा गनीमत रही कि
राजस्थान: बदमाशों ने DSP पर दागी गोलियां पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर दबोचा गनीमत रही कि
DSP shot in Rajasthan: राजस्थान के धौलपुर जिले में युवक को गोली मारकर भाग रहे 2 बदमाशों ने उनका पीछा कर रहे पुलिस उपाधीक पर भी फायर कर दिया. गनीमत रही कि गोली डीएसपी की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी जिससे वे बच गए. बाद में पुलिस ने बदमाशों के पैरों में गोलियां मारकर उनको दबोच लिया.
हाइलाइट्सधौलपुर के राजखेड़ा इलाके में हुई वारदातपुलिस ने बदमाशों के पैरों में मारी गोलियांबदमाशों के खिलाफ दो थानों में दर्ज किए केस
हरवीर शर्मा.
धौलपुर. राजस्थान में बेखौफ हो रहे बदमाशों ने अब धौलपुर में पुलिस उपाधीक्षक पर ही गोली दाग दी. बदमाशों ने पहले अपनी बहन का लग्न टीका ले जा रहे बाइक सवार एक युवक को गोली मार दी. वारदात के बाद भाग रहे दोनों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में धरदबोचा. इसी दौरान बदमाशों ने डीएसपी पर गोली दाग दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोलियां चलाईं तो वे बदमाशों के पैरों में लगी है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग थानों में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ राजाखेडा थाना इलाके में हुई. हरकंद का पुरा गांव निवासी युवक ऋषिकेश उर्फ भोला ठाकुर शुक्रवार रात को अपनी बहन का लग्न टीका लेकर आगरा जिले के फतेहाबाद जा रहा था. उसी दौरान सामलियापुरा गांव के पास बाइक सवार दो युवकों ने उसे गोली मार दी. गोली मारने के बाद में आरोपी युवक मनियां की ओर भाग निकले. गोली कांड की सूचना पर तत्परता दिखते हुए मनियां डीएसपी दीपक खंडेलवाल की अगुवाई में पुलिस ने राजाखेड़ा-मनियां रोड पर नाकाबंदी कर दी. आपके शहर से (धौलपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब धौलपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
भीलवाड़ा में लगेगा बहरे व सुनने में अक्षम बच्चों के उपचार का शिविर, 8 लाख रुपये तक का इलाज होगा फ्री
कार्तिक भील हत्याकांड: राजस्थान में आक्रोशित हुआ दलित समाज, प्रशासन ने फिर बंद कराया Internet
Raju Thehat Murder Case Video: 4 हमलावर, 50-60 राउंड फायर, Live देखें कैसे मारा राजू ठेहट को
अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन: राजस्थान को चौथी बार मिली मेजबानी, यह रहेगा कार्यक्रम
गोगलाव का मटकी बाजार, इनके हैंडीक्राफ्ट के विदेशी भी दीवाने, जानें कीमत
Raju Thehth Murder Update | 2 महीने से बदमाश कर रहे थे रेकी, गैंगस्टर पर 50 से 60 राउंड चलाई गोलियां
उदयपुर: संगीत से सुरीली होगी लेक सिटी, 16 से 18 दिसंबर तक 100 से अधिक जाने-माने संगीतकार देंगे प्रस्तुति
Raju Thehat Murder Case: गैंगस्टर आनंदपाल का बदला है राजू ठेहट की हत्या? NIA करेगी लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ
ये हैं अनोखे भक्त, अब तक बांट चुके हनुमानजी की 2000 मूर्तियां, आप भी आसानी से मंगवा सकते हैं
निवेशकों से धोखाधड़ी: खेतेश्वर अर्बन क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी पर ED ने कसा शिकंजा, पढ़ें अपडेट
Grand Wedding : पूरे शहर में एक ही चर्चा, किसकी शादी हुई कि दुल्हन की तरह सज गया करौली? राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब धौलपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
गोली डीएसपी की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी
इसी दौरान पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से बिचोला मोड़ के पास मुठभेड़ हो गई. आरोपी युवकों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाशों के पैरों में गोलियां लगी. गनीमत रही कि बाइक सवार युवकों की ओर से की गई फायरिंग में गोलियां डीएसपी दीपक खंडेलवाल की बुलेट प्रूफ जैकेट और दिहौली पुलिस थाने के वाहनों पर लगी. बदमाशों के गोलियां लगने के बाद पुलिस ने उनको दबोच लिया. बदमाशों की पहचान विष्णु उर्फ भूरा भगत निवासी करका खेरली और नीरज जाट निवासी महेन्द्र सिंह का अड्डा थाना दिहौली के रूप में हुई है.
बदमाशों से पुलिस ने जब्त किए हथियार
एसपी सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 12 बोर की एक बंदूक और 315 बोर के देशी कट्टे सहित जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. आरोपी विष्णु भगत दिहौली थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ फायरिंग के पहले भी मामले दर्ज हैं. बदमाशों की फायरिंग में घायल हुए ऋषिकेश उर्फ भोला ठाकुर को पहले उपचार के लिए राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करया गया. बाद में उसे वहां से उपचार के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया है.
हमले में पुरानी रंजिश का मामला सामने आया है
ऋषिकेश उर्फ भोला ठाकुर की ओर से विष्णु उर्फ भूरा भगत और नीरज के खिलाफ राजाखेड़ा थाने में मामला दर्ज कराया गया है. मनियां डीएसपी दीपक खंडेलवाल की ओर से मनियां थाने में विष्णु उर्फ भूरा भगत और नीरज जाट के खिलाफ पुलिस मुठभेड़ का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में ऋषिकेश पर हमले में पुरानी रंजिश का मामला सामने आया है. उसे ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Crime News, Dholpur news, Firing, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : December 03, 2022, 19:01 IST