Dholpur: मनोज लोधा ने ग्रेट खली के चैंलेज को किया पूरा एक हाथ से उठाया LPG सिलेंडर

मनोज लोधा के कारनामे को लेकर उनके गांव खेरली के लोग उत्साहित हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर मनोज को सही मार्गदर्शन व प्रशिक्षण मिल जाए तो वो वेट लिफ्टिंग में प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं. वहीं, मनोज ने बताया कि वो कभी जिम नहीं गए और गांव में ही रहकर अपने स्तर पर कसरत करते हैं

Dholpur: मनोज लोधा ने ग्रेट खली के चैंलेज को किया पूरा एक हाथ से उठाया LPG सिलेंडर
दयाशंकर शर्मा धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले के खेरली गांव के रहने वाले 20 साल के मनोज लोधा इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो रहे हैं. इतना कि लोग उन्हें अब ‘धौलपुर का खली’ कहने लगे हैं. लोग उन्हें यूूं ही खली नहीं बुला रहे, बल्कि इसके पीछे की वजह खुद ग्रेट खली हैं. दरअसल, कुछ दिनों पूर्व रेसलर दी ग्रेट खली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें वो पहलवान अब्दुल्ला पठान के साथ दिखाई दे रहे थे, जिसमें उन्होंने अब्दुल्ला को एक हाथ से सिलेंडर उठाने की चुनौती दी थी. उस वायरल वीडियो में अब्दुल्ला सिलेंडर नहीं उठा पाए थे. जब​कि, खली ने आराम से सिलेंडर उठा दिया था. इस वीडियो को देखने के बाद खेरली के मनोज ने एक हाथ से सिलेंडर उठाने की ​ठानी. अब मनोज का एक हाथ से सिलेंडर व दो हाथों से मोटरसाइकिल उठाने का वीडियो वायरल हो रहा है. आपके शहर से (धौलपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब धौलपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर CM Ashok Gehlot अब Sachin Pilot पर क्या बोल गए? Pilot को बताया गद्दार! | Rajasthan Politics Jaipur News | RU के छात्र करने पहुंचे विरोध प्रदर्शन, उपेन यादव की गिरफ्तारी को लेकर नाराज़गी Sachin Pilot पर CM Ashok Gehlot ने साधा निशाना, 'जिसके पास 10 MLA नहीं उसे कोई स्वीकार नहीं करेगा' Jaipur News | JDA की बड़ी कार्रवाई, अवैध कॉलोनी पर चलाया गया बुलडोजर | Latest Hindi News CM Ashok Gehlot का Sachin Pilot पर बड़ा हमला, 'हाईकमान पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बना सकता' Abhilasha Keshawat Kidnapping Case | पूर्व मंत्री की बेटी बरामद, 4 दिन पहले हुई थी गायब | Hindi News Bhilwara में भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत, कई लोग घायल | Latest Hindi News Kota News | MBS अस्पताल में जमकर हंगामा, Resident Doctors ने किया कार्य बहिस्कार | Latest Hindi News CM Ashok Gehlot के Sachin Pilot पर दिए बयान पर BJP ने कसा तंज, क्या बोले विधायक Ramlal Sharma Bikaner News | व्यापारी से विवाद के बाद टंकी पर चढ़ा किसान | Hindi News | Latest News CM Ashok Gehlot ने Sawai Madhopur में किया विकास कार्यो का शिलान्यास, BJP पर जमकर बोला हमला राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब धौलपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर बिना जिम गए ही मनोज ने बनाई बॉडी मनोज के कारनामे को लेकर उनके गांव के लोग भी उत्साहित हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर मनोज को सही मार्गदर्शन व प्रशिक्षण मिल जाए तो वो वेट लिफ्टिंग में प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं. वहीं, मनोज ने बताया कि वो कभी जिम नहीं गए और गांव में ही रहकर अपने स्तर पर कसरत करते हैं. परिवार की आर्थिक स्थिति है कमजोर मनोज लोधा ने बताया​ कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. दी ग्रेट खली का वीडियो को देखने के बाद मुझे प्रेरणा मिली कि मैं भी ऐसा कर सकता हूं, और मैंने ऐसा किया. वो कहते हैं कि वो भी वेट​ लिफ्टिंग व रेस्लिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं. मनोज व उनके परिजनों ने राज्य सरकार से आर्थिक मदद देकर आगे बढ़ाने की बात कही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Dholpur news, LPG Gas Cylinder, Rajasthan news in hindi, The great khaliFIRST PUBLISHED : November 24, 2022, 17:47 IST