युवक फर्जी टीसी बनकर ट्रेन में कर रहा था अवैध वसूली यात्रियों को शक हुआ तो पकड़कर पीटा
युवक फर्जी टीसी बनकर ट्रेन में कर रहा था अवैध वसूली यात्रियों को शक हुआ तो पकड़कर पीटा
Dausa News: प्रदेश में लोगों को ठगने के लिए जालसाज नए-नए तरीके ईजाद करने में लगे हैं. ऐसा ही एक जालसाज चलती ट्रेन में पकड़ा गया. इस ठग ने लोगों से वसूली करने के लिए टीसी की यूनिफॉर्म पहनी और ट्रेन में टिकट चैक करने लगा. उसका निशाना वो लोग थे, जिनके पास टिकट नहीं थी, ताकि उनसे वसूली की जा सके. लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि टीसी की पोल खुल गई.
हाइलाइट्सअलवर से जयपुर तक हिसार-जयपुर फास्ट पैसेंजर में सफर कर रहा था फर्जी टीसीफर्जी टीसी को गिरफ्तार कर रेलवे पुलिस कर रही पूछताछ, लिखित शिकायत नहीं मिली
दौसा. हिसार-जयपुर फास्ट पैसेंजर ( Fast Passenger) में यात्रियों ने टिकट की जांच करने वाले एक फर्जी टीसी (Ticket Checker) की पिटाई कर डाली. फर्जी टीसी आई-कार्ड मांगने पर टालमटोल करने लगा तो यात्रियों को शक हो गया था. रविवार देर रात यात्रियों ने उसकी पिटाई करके बसवा स्टेशन मास्टर को सुपुर्द कर दिया. बसवा स्टेशन मास्टर (Station Master) ने फर्जी टीसी जीआरपी के हवाले कर दिया है. आई-कार्ड दिखाने में आनाकानी (Argument) की तो लोगों का शक पुख्ता हो गया. इस पर उन्होंने टीसी की पिटाई कर दी. इस फर्जी टीसी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
जीआरपी से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल नाम यह युवक अलवर से जयपुर तक हिसार-जयपुर फास्ट पैसेंजर में सफर कर रहा था. वह डीगावडा रेलवे स्टेशन से यात्रियों के टिकट जांचने लग गया. पैसेंजर ट्रेन में यह युवक टीसी की ड्रेस में यात्रियों से टिकट के बारे में पूछताछ कर रहा था और जिन यात्रियों के पास टिकट नहीं था उनसे जुर्माने के रूप में अवैध वसूली करने लगा.
पैंथर की दहशत: कोटा में 3 घंटे तक मचाए रखा हड़कंप, घर के किचन में घुसकर स्लैब पर सो गया
आई-कार्ड के बारे में पूछा तो खुली पोल
फास्ट पैसेंजर में बगैर टिकट वाले कुछ यात्रियों से अवैध वसूली के लिए मोल-भाव करते देखकर कुछ यात्रियों को टीसी पर शक हुआ. उन्होंने उसका नाम पूछा तो उसने राहुल बताया. जब यात्रियों ने टीसी से आईकार्ड दिखाने के लिए कहा तो वह टालमटोल करने लगा. उसके बाद यात्रियों का उस पर शक गहरा गया. यात्रियों ने जब एकजुट होकर और धमकाकर उससे पूछताछ की तो फर्जी टीसी की पोल खुल गई.
यात्रियों ने स्टेशन पर की जमकर पिटाई
ट्रेन के यात्रियों ने इस दौरान फर्जी टीसी को ट्रेन के अंदर और बसवा रेलवे स्टेशन पर जमकर पीटा. इसके बाद यात्रियों ने फर्जी टीसी को बसवा स्टेशन पर स्टेशन मास्टर को सुपुर्द कर दिया जहां से जीआरपी पुलिस ने आरोपी फर्जी टीसी राहुल को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल जीआरपी थाना पुलिस फर्जी टीसी से पूछताछ कर रही है. हालांकि इस संबंध में किसी भी यात्री ने लिखित में जीआरपी को शिकायत नहीं की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Fake check, Fake ID, up24x7news.com rajasthan, Rajasthan news in hindi, TrainFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 17:47 IST