Churu: चलती लोक परिवहन बस में गूंजी किलकारी गर्भवती महिला यात्री ने बच्ची को दिया जन्म

चलती बस में गर्भवती महिला यात्री के अचानक हुए प्रसव के बाद चालक ने सतर्कता बरतते हुए और सूझ-बूझ दिखाते हुए किसी भी बस स्टैंड पर बस को नहीं रोका और तुरंत भादासर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया. यहां पर डॉक्टर सोनू माली और एएनएम शायर मीणा ने महिला और बच्ची का उपचार शुरू किया

Churu: चलती लोक परिवहन बस में गूंजी किलकारी गर्भवती महिला यात्री ने बच्ची को दिया जन्म
नरेश पारीक चुरू. राजस्थान के चुरू जिले में बस में सफर कर रही गर्भवती महिला ने चलती बस में बच्ची को जन्म दिया है. घटना यहां के सरदारशहर तहसील के गांव सवाई और बंधनाउ के बीच की है. प्रसूता के भाई जगदीश नायक ने बताया कि दो दिन पूर्व मेरी बहन सुंदर देवी (22 वर्ष) को डॉक्टरी जांच में टीबी का मरीज घोषित कर दिया गया था. नोहर में डॉक्टरों के द्वारा कहा गया कि इन्हें बीकानेर ले जाकर इलाज करवाएं. इसके बाद हम उसको लेकर बीकानेर के लिए रवाना हुए, मेरी बहन सात महीने की गर्भवती थी. सरदारशहर से थोड़ी दूर चलते ही गांव सवाई के पास मेरी बहन को अचानक प्रसव पीड़ा हुई और थोड़ी दूर चलने के बाद उसने चलती हुई लोक परिवहन बस में एक बच्ची को जन्म दिया. बस के चालक ने दिखाई सूझ-बूझ चलती बस में महिला यात्री के प्रसव के बाद चालक ने सतर्कता बरतते हुए और सूझ-बूझ दिखाते हुए किसी भी बस स्टैंड पर बस को नहीं रोका और तुरंत भादासर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया. यहां पर डॉक्टर सोनू माली और एएनएम शायर मीणा ने महिला और बच्ची का उपचार शुरू किया. मां के ब्लड की जांच करवाई गई तो उसमें खून की भी कमी पाई गई. प्रसूता के द्वारा सात महीने में ही बच्ची को जन्म देने पर उसका वजन सामान्य से लगभग एक किलो कम है. मां और बच्ची को किया गया बीकानेर रेफर डॉक्टर सोनू माली ने बताया कि फिलहाल जच्चा और बच्चा की स्थिति खतरे से बाहर है, लेकिन महिला में खून की कमी है और बच्ची का भी वजन सामान्य से एक किलो कम है. सामान्य तौर पर जन्म के वक्त बच्ची को ढाई किलो का होना चाहिए, लेकिन वो महज डेढ़ किलो की है. उन्हें बेहतर उपचार के लिए एंबुलेंस से बीकानेर रेफर किया जा रहा है. डॉक्टर के अनुसार सामान्य तौर पर महिलाएं नौ महीने की गर्भावस्था होने पर बच्चे को जन्म देती हैं, लेकिन बच्ची के जन्म सात महीने के गर्भावस्था में हुआ है. महिला में ब्लड की कमी है जिसके चलते डॉक्टरों ने महिला और बच्ची को बीकानेर रेफर किया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Churu news, Pregnant woman, Rajasthan news in hindi, Woman deliveryFIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 18:58 IST