पसंद नहीं आया कोर्स बढ़वानी थी परीक्षा की तारीखें तो हाईजैक कर लिया प्‍लेन

Indian Airlines Plane Hijack: 70 से 90 के दशक के बीच विमानन सुरक्षा का आलम यह था कि छोटी-छोटी बातों को लेकर कोई भी प्‍लेन हाईजैक कर लेता था. एक ऐसी ही घटना अप्रैल 1993 में घटित हुई, जिसमें लखनऊ के चार छात्रों ने अपनी परीक्षा की तारीख आगे बढ़वाने के लिए इंडियन एयरलाइंस का प्‍लेन हाईजैक कर लिया. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...

पसंद नहीं आया कोर्स बढ़वानी थी परीक्षा की तारीखें तो हाईजैक कर लिया प्‍लेन
Indian Airlines Plane Hijack: कॉलेज के कुछ बच्‍चों को अपना कोर्स पसंद नहीं आया और उन्‍हें अपनी परीक्षा की तारीख बढ़वानी थी, तो उन्‍होंने इंडियन एयरलाइंस का एक प्‍लेन को हाईजैक कर लिया. आपको यह बात थोड़ा अटपटी जरूर लगे, पर अक्षरश: पूरी तरह सही है. आज से करीब तीन दशक पहले लखनऊ के गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज में पढ़ने वाले चार बच्‍चों ने लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाले प्‍लेन को हाईजैक कर लिया. लंबे नाटकीय घटनाक्रम के बाद इस प्‍लेन को लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड किया गया और इन चारों हाईजैकर्स को गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल, यह मामला 10 अप्रैल 1993 का है. इंडियन एयरलाइंस का बोइंग 737 प्‍लेन ने लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी. इस प्‍लेन में 7 क्रू-मेंबर्स के साथ करीब 52 पैसेंजर्स सवार थे. उड़ान भरने के कुछ देर बाद प्‍लेन में सवार चार नौजवान अपनी सीट से उठे और किसी केमिकल से भरी हुई बोतलों को लहराते हुए चिल्‍लाना शुरू कर दिया… प्‍लेन हाईजैक… प्‍लेन हाईजैक. इन चारों हाईजैकर्स धमकी दी कि उनकी बात नहीं मानी गई तो वह बोतल में भरे केमिकल में ब्‍लास्‍ट कर प्‍लेन को हवा में ही उड़ा देंगे. इन चारों हाईजैकर्स की बात सुन फ्लाइट के कप्‍तान और केबिन-क्रू सकते में आ गए. यह भी पढ़ें: दिल्‍ली एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, टेल स्‍ट्राइक का शिकार हुआ इंडिगो का प्‍लेन, DGCA ने पायलट को किया सस्‍पेंड… दिल्‍ली से बेंगलुरू के लिए उड़ान भरने वाला इंडिगो का प्‍लेन गंभीर एयर स्‍ट्राइक का शिकार हुआ हुआ है. घटना की जानकारी मिलते के बाद डीजीसीए ने प्‍लेन के साथ क्रू को भी ग्राउंड कर दिया है. क्‍या है पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें. हाईजैकर्स की डिमांड सुन हैरान रह गया हर कोई इन चारों नौजवानों ने करीब दस मिनट तक अपने डिमांड से जुड़ी लिस्‍ट पढ़ी और फिर प्‍लेन को वापस लखनऊ ले चलने की जिद करने लगे. इन चारों हाईजैकर्स की डिमांड सुन न केवल प्‍लेन के क्रू और पैसेंजर्स हैरान थे, बल्कि एयरपोर्ट प्रशासन के लिए इस तरह की मांग हैरान करने वाली थी. दरअसल, इन चारों हाईजैकर्स की पहली डिमांड थी कि गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज की परीक्षाओं को रद्द किया जाए. इसको लेकर उनका तर्क था कि दिसंबर 1992 में हुए दंगों की वजह से उनका कॉलेज लंबे समय तक बंद रहा, लिहाजा उनकी परीक्षाओं को रद्द कर उनकी तारीखों को आगे बढ़ाया जाए. इन हाईजैकर्स की डिमांड में एक प्रोफेसर को दिया गया अवार्ड वापस लिए जाने की मांग भी शामिल थी. यह भी पढ़ें: ‘सूरत’ देख बिगड़ा असफर का मूड, फौरन लिया हिरासत में, विरोध करने वाले दो पैसेंजर भी हुए अरेस्‍ट… स्‍पाइसजेट की फ्लाइट से बैंकॉक जाने के लिए पहुंचे इस पैसेंजर की सूरत देखते ही इमिग्रेशन अफसर की भौंहे इस कदर तन गई कि उसने तीनों को तत्‍काल आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. सीधे राज्‍यपाल से बात करना चाहते थे हाईजैकर्स इसके अलावा, ये चारों हाईजैकर्स कॉलेज में मास्‍टर कोर्स शुरू करने और इस कोर्स के लिए 5 करोड़ रुपए की राशि आवंटित करने की मांग भी कर रहे थे. इन चारों हाईजैकर्स की जिद थी कि वह सीधे उत्‍तर प्रदेश के तत्‍कालीन राज्‍यपाल सत्यनारायण रेड्डी से बातचीत करेंगे. इन हाईजैकर्स और एयरपोर्ट अथॉरिटीज के बीच करीब तीन घंटे तक समझौते को लेकर बातचीत चलती रही. आखिर में, हाईजैकर्स को बताया गया कि उनकी मांगों पर बातचीत के लिए राज्‍यपाल सत्‍यनारायण रेड्डी एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं. यह सुनने के बाद इन चारों हाईजैकर्स ने प्‍लेन को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने की इजाजत दे दी. यह भी पढ़ें: धड़ल्‍ले से छप रहे थे नकली वीजा, ‘Fake Visa Factory’ का हुआ भंड़ाफोड़, 7 अरेस्‍ट… आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने फर्जी वीजा बनाने वाली एक फैक्‍टरी का भंडाफोड़ कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. और जब पैसेंजर्स ने कर दी हाईजैकर्स की पिटाई’ वहीं, लखनऊ एयरपोर्ट पर प्‍लेन लैंड होने के बाद एक नया घटनाक्रम हुआ. प्‍लेन की सकुशल लैंडिंग के बाद दो यात्री इन हाईजैकर्स से भिड़ गए. इन दोनों ने हाईजैकर्स के हाथ में मौजूद दोनों बोतलों को छीन लिया. इस घटनाक्रम के बाद अन्‍य पैसेंजर भी बढ़कर आगे आ गए. पैसेंजर्स ने पहले हाईजैकर्स की जमकर पिटाई की और फिर उन्‍हें एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों के हवाले कर लिया गया. पूछताछ के बाद पता चला कि चारों हाईजैकर्स लखनऊ के गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज के छात्र थे. इस घटनाक्रम को जानने के बाद आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उन दिनों प्‍लेन को हाईजैक करना किसी भी शख्‍स के लिए बाएं हाथ का खेल बन चुका था. Tags: Air india, Airport Diaries, Delhi airport, Delhi news, IGI airport, Lucknow Airport, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 09:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed