मास्टर माइंड पंकज ने कर दिया ऐसा यूनीक काम बन गया फॉरेस्टर घर पर चला बुलडोजर
मास्टर माइंड पंकज ने कर दिया ऐसा यूनीक काम बन गया फॉरेस्टर घर पर चला बुलडोजर
Churu News: राजस्थान एसआई पेपर लीक केस के आरोपी यूनिक भांभू उर्फ पंकज के चूरू स्थित घर पर भजनलाल सरकार ने आखिरकार बुलडोजर चला दिया. करीब ढाई घंट तक गरजे बुलडोजर ने उसके मकान को पूरी तरह जमींदोज कर दिया. यूनिक अभी फरार है. उस पर एसओजी ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है.
चूरू. भजनलाल सरकार ने राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर पेपर लीक माफिया यूनिक भांभू उर्फ पंकज भांभू और उसके भाई विवेक भांभू के चूरू जिला मुख्यालय की पूनिया कॉलोनी स्थित मकान पर बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया है. इस दौरान वहां पुलिस-प्रशासन के आलाधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा. यूनिक भांभू पर एसओजी ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं. यूनिक उर्फ पंकज अपने भाई विवेक भांभू सहित अन्य रिश्तेदारों और 500 से अधिक अन्य लोगों को सरकारी नौकरी लगवा चुका है.
डीएसपी सुनील झाझड़िया ने बताया कि पेपर लीक के मास्टर माइंड यूनिक उर्फ पंकज ने खुद नकल करके वनपाल की नौकरी हासिल की थी. वहीं यूनिक भांभू ने अपनी पत्नी, भाई और बुआ के दो बेटों को भी सरकारी नौकरी लगवा दिया. वह बीते छह साल से सरकारी नौकरियों में फर्जीवाड़ा कर रहा था. उसने अपने भाई विवेक भांभू को फौज से रिटायरमेंट दिलवाकर एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पास करवाया था. उसका भाई विवेक भांभू अभी पुलिस गिरफ्त में है.
स्ट्रांग रूम से एसआई भर्ती का पेपर चुराया था
झाझड़िया ने बताया कि इसके अलावा चूरू की पूनिया कॉलोनी निवासी एकता राहड़ और भूदा का बास मलसीसर के रोहिताश खीचड़ को भी एसआई भर्ती परीक्षा में पास करवाया था. यूनिक भांभू ने स्ट्रांग रूम से एसआई भर्ती का पेपर चुराया था. यूनिक मूलतया झुंझुनू जिले के धीरासर का रहने वाला है. वह फिलहाल पूनिया कॉलोनी चूरू में रहता था. लेकिन फिलहाल गिरफ्तारी के डर से वह दुबई भाग गया है.
पूनिया कॉलोनी के दो प्लॉट्स में बना था मकान
नगर परिषद के एईएन रवि छागवानी ने बताया की डीएसपी के 20 जुलाई को मिले पत्र के अनुसार उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर लीक के आरोपी विवेक भांभू के पूनिया कॉलोनी के प्रथम सर्किल के पास स्थित भूखंड संख्या 114 और 115 में बने अवैध परिसर पर कार्रवाई की गई है. राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 194 की उपधारा 10 (झ) के प्रावधानों के अनुसार सक्षम स्तर से अनुमोदन प्राप्त कर यह कार्रवाई की गई है.
पुलिसकर्मियों का भारी जाप्ता हथियार सहित मौजूद रहा
इससे पहले सोमवार को सुबह जब पूनिया कॉलोनी में एक के बाद एक पुलिस गाड़ियां दौड़ती हुई तो वहां हड़कंप मच गया. कुछ ही देर बाद नगर परिषद के अधिकारियों के साथ उनकी जेसीबी भी वहां पहुंच गई. फिर जेसीबी विवेक भांभू के घर में घुसी और करीब ढाई घंटे में चारदीवारी, कमरे और टीन के ढालियों को जमींदोज कर दिया गया. इस दौरान मौके पर एडिशनल एसपी सहित 51 पुलिस अधिकारी और अन्य पुलिसकर्मियों का भारी जाप्ता हथियार सहित मौजूद रहा.
Tags: Churu news, Paper Leak, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 13:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed