BJP नेता कृपाल सिंह हत्याकांड का खुलासा गैंगस्टर समेत 5 आरोपी पकड़े फरारी काटने गोवा जा रहे थे

BJP leader Kripal Singh murder case revealed: भरतपुर में बीते 4 सितंबर की रात को हुये कृपाल सिंह जघीना मर्डर केस में पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुये मुख्य आरोपी गैंगस्टर कुलदीप जघीना (Gangster Kuldeep Jaghina) समेत उसके चार अन्य साथियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है. ये आरोपी फरारी काटने गोवा जा रहे थे. पढ़ें क्यों की गई थी कृपाल सिंह की हत्या.

BJP नेता कृपाल सिंह हत्याकांड का खुलासा गैंगस्टर समेत 5 आरोपी पकड़े फरारी काटने गोवा जा रहे थे
हाइलाइट्सकृपाल सिंह की हत्या जमीन के लेनदेन के मामले को लेकर की गई थीआरोपियों ने बीते 4 सितंबर को कृपाल सिंह को गोलियों से भून दिया था दीपक पुरी. भरतपुर. भरतपुर पुलिस ने बीजेपी नेता कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड (Kripal singh jaghina murder case) का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कृपाल सिंह हत्याकांड केस में गैंगस्टर कुलदीप जघीना (Gangster Kuldeep Jaghina) और उसके साथियों को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से पकड़ा है. आरोपी फरारी काटने के लिए गोवा जा रहे थे. कृपाल सिंह की हत्या जमीन के लेनदेन के मामले को लेकर की गई थी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. भरतपुर ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु आईपीएस बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि कृपाल सिंह की एक सप्ताह पहले 4 सितंबर रात करीब 11 बजे सरेराह गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. मामले की जांच में सामने आया कि भरतपुर शहर में काली बगीची रोड पर स्थित एक बड़े भूखंड का विवाद चल रहा था. कुलदीप सिंह उस भूखंड का सेटलमेंट कर जमीन से जुड़े लोगों को निकालकर स्वयं बेशकीमती जमीन को खरीदकर करोड़ों का सौदा कर रुपये कमाना चाहता था. 4 सितंबर की रात को गोलियां से भून दिया था इस पर कृपाल सिंह और उसके साथियों ने उस भूखंड पर कोर्ट से स्टे प्राप्त कर लिया था. इस बात को लेकर कुलदीप सिंह की कृपाल सिंह ठन गई थी. इसी बात को लेकर कुलदीप सिंह ने 4 सितंबर की रात को अपने साथियों के साथ जघीना गेट के पास कृपाल सिंह की गाड़ी को रोक लिया. बाद में ताबड़तोड़ कृपाल सिंह पर फायरिंग कर दी. इससे कृपाल सिंह की मौके पर मौत हो गई. पुलिस फिलहाल सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है. गैंगस्टर कुलदीप समेत ये पांच आरोपी पकड़े गये आईजी गौरव श्रीवास्तव के निर्देशन में एडिशनल एसपी अनिल कुमार मीणा की टीम सीओ ग्रामीण बृजेश ज्योति उपाध्याय और पुलिस निरीक्षक हिमांशु सिंह ने आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई को अंजाम दिया. आरोपियों के महाराष्ट्र में होने की सूचना पर भरतपुर पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क किया. बाद में वहां नाकाबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया. पकड़े गये आरोपियों में मुख्य आरोपी गैंगस्टर कुलदीप जघीना सहित उसका साथी विजयपाल, विश्वेंद्र सिंह, राहुल, और प्रभाव उर्फ भोला शामिल है. पूछताछ में कुछ और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद कुछ और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं. इस मामले में पुलिस 3 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. हत्या में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश की जा रही है. कृपाल सिंह जघीना रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य भी थे. इससे पहले वे बीजेपी किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रहे थे. कृपाल सिंह की हत्या के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया था. पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे थे. बीजेपी ने कानून व्यवस्था के मामले को लेकर गहलोत सरकार को भी निशाने पर लिया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bharatpur News, Crime News, Murder case, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 12, 2022, 10:20 IST