अविवाहित नाबालिग ने दिया बेटी को जन्म: जिंदा झाड़ियों में फेंका पुलिस ने पकड़ा नानी गिरफ्तार

Unmarried minor girl gave birth to daughter in Barmer: राजस्थान के बाड़मेर जिले में शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. बाड़मेर के धोरीमन्ना थाना इलाके में एक अविवाहित नाबालिग लड़की ने बेटी को जन्म देने के बाद उसे जिंदा झाड़ियों में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में प्रसूता को निरुद्ध कर उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है.

अविवाहित नाबालिग ने दिया बेटी को जन्म: जिंदा झाड़ियों में फेंका पुलिस ने पकड़ा नानी गिरफ्तार
हाइलाइट्सबाड़मेर के धोरीमन्ना थाना इलाके की घटनानाबालिग का प्रसव उसके घर ही कराया गया थापहली बार इस तरह के केस में कोई गिरफ्तारी हुई है बाड़मेर. पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक नाबालिग अविवाहित लड़की (Minor unmarried girl) ने बच्ची को जन्म दिया है. उसके बाद उसे झाड़ियों में फेंक (Throw in bushes) दिया. लेकिन समय रहते पता चल जाने के कारण नवजात को बचा लिया गया है. नवजात का बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में इलाज जारी है. पुलिस ने इस मामले में प्रसूता को निरुद्ध कर उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पीड़िता ने इस मामले में पुलिस को कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है. पुलिस पूरे मामले की सभी पहलुओं से जांच में जुटी है. बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह जैतावत ने बताया कि शर्मसार कर देने वाला यह मामला बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना इलाके में सामने आया है. धोरीमन्ना थाना इलाके में चालकना रोड पर स्थित मेघवालों की बस्ती के पास झाड़ियों में शनिवार को जिंदा नवजात बच्ची मिली थी. नवजात को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया और उसे अस्पताल पहुंचाया. वहां नवजात का इलाज शुरू किया गया. घर पर ही कराया गया था नाबालिग का प्रसव एएसपी जैतावत ने बताया कि उसके बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल कर नवजात बच्ची को फेंकने के आरोप में एक नाबालिग लड़की को निरुद्ध कर उसकी मां को गिरफ्तार किया है. नवजात को पुलिस ने अपने सरंक्षण में ले लिया है. निरुद्ध की गई अविवाहित नाबालिग का प्रसव किसी एएनएम को बुलाकर घर ही कराया गया था. उसके बाद उसे फेंका गया था. पुलिस इस मामले में अब अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है. बाड़मेर में पहली बार इस तरह के केस में कोई गिरफ्तारी हुई है उल्लेखनीय है कि बाड़मेर में यह पहला केस है जिसमें नवजात को फेंकने के मामले में कोई आरोपी पकड़े गए हैं. पुलिस अभी पूरे केस को समझने का प्रयास कर रही है. फिलहाल प्रसूता ने भी इस बारे में ज्यादा कुछ बताया नहीं है. पुलिस के अनुसार इस मामले में अगर प्रसूता कोई प्राथमिकी दर्ज करवाती है तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. अन्यथा नाबालिग के बयानों के आधार पर नवजात बच्ची का डीएनए टेस्ट करवाकर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा. बहरहाल पुलिस केस से जुड़े सभी तथ्यों को खंगाल रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Barmer news, Crime News, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : October 30, 2022, 15:08 IST