रात के अंधेरे में इधर उधर टापते हुए घूम रही थी 2 जवान लड़कियां और फिर
रात के अंधेरे में इधर उधर टापते हुए घूम रही थी 2 जवान लड़कियां और फिर
Alwar News : अलवर शहर में दो जवान लड़कियों की ऐसी हरकत सामने आई कि उसे सुनकर लोग और पुलिस हैरान रह गई. ये दोनों लड़कियां रात के अंधेरे में इधर-उधर टापती फिर रही थी. बाद में उन्होंने जो हकरत की वह वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जानें लड़कियों ने क्या कर डाला.
नितिन शर्मा.
अलवर. अलवर शहर में चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है. यहां शाम के साथ गहराते अंधेरे में दो लड़कियां इधर-उधर टापते हुए घूम रही थी. उन्हें जब और कुछ नहीं मिला तो वे एक घर से लेब्राडोर नस्ल के डॉगी को चुरा ले गई. लेकिन उनकी यह करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कैमरे में साफ नजर आ रहा है कि लड़कियां डॉगी को लेकर एक ऑटो से फरार हुई है. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद डॉगी के मालिक ने लड़कियों के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है.
जानकारी के अनुसार डॉगी चोरी की यह वारदात अलवर शहर के कोतवाली थाना इलाके में स्थित प्रताप पलटन में हुई है. वहां शनिवार शाम को दो लड़कियां घूम रही थी. वे चोरी करने के मकसद से ही इधर-उधर घूम रही थी. लेकिन जब उन्हें कुछ और नहीं मिला तो उन्होंने एक घर में खेल रहे लेब्राडोर नस्ल के डॉगी को देखकर उसे ही चुरा लिया. उसके बाद दोनों लड़कियां उसे लेकर ऑटो से वहां से भाग निकली.
बदमाशों के साथ अब ‘गधे’ ढूंढने में लगी है डूंगरपुर पुलिस, चोर एक साथ कर गए बड़ा धमाका
इस बीच डॉगी के मालिक को जब वह नहीं दिखा तो उसने उसकी घर समेत आसपास के इलाकों में तलाश की. बाद में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो उसमें दो लड़कियां उसे चुराते हुए नजर आ गई. वे लड़कियां डॉगी को ऑटो से हीरा पब्लिक स्कूल की तरफ ले जाती हुई नजर आई. इस पर डॉगी मालिक ने कोतवाली थाने में जाकर उसकी चोरी होने का मामला दर्ज कराया. पुलिस डॉगी को चुराने वाली लड़कियों की तलाश में जुटी है.
डूंगरपुर में सामने आया था गधा चोरी का मामला
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों ऐसा ही एक मामला डूंगरपुर जिले में सामने आया था. वहां एक शख्स ने 17 गधे चुरा लिए थे. वह उन गधों को एक पिकअप में भरकर ले गया था. लेकिन उसकी हरकत भी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. बाद में पुलिस ने उस पिकअप का पता लगाया. फिर वह पिकअप चालक के जरिए गधा चोर के पास पहुंची. पुलिस ने गधा चोर को पकड़कर चुराए गए गधों को बरामद कर लिया.
Tags: Big news, Crime News, Dog Breed, Dog Lover, Theft CasesFIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 11:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed